इंदौर: इंदौर से आईटी सिटी बेंगलुरु के लिए लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक के चलते पांचवी फ्लाइट शुरू की गई है. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन चलेगी, जिसकी शुरुआत 16 फरवरी से होने जा रही है. दरअसल पहले से इंदौर से तीन फ्लाइट इंडिगो की चल रही हैं. जबकि एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की है इसके बावजूद इंदौर बेंगलुरु को लेकर लगातार आ रही डिमांड के चलते इंडिगो एयरलाइंस ने 16 फरवरी से इस रूट पर अपनी पांचवी फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है. लिहाजा अब इंदौर से बेंगलुरु के लिए 5 फ्लाइट रहेंगी.
इंदौर को देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस की सौगात, साउथ के इस बड़े शहर की जर्नी होगी आसान - INDORE TO BENGALURU FLIGHT
इंदौर से बेंगलुरु के लिए एक और फ्लाइट का संचालन 16 फरवरी से होने जा रहा है. अब इंदौर से बेंगलुरु के लिए 5 फ्लाइट्स रहेंगी.
![इंदौर को देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस की सौगात, साउथ के इस बड़े शहर की जर्नी होगी आसान INDORE TO BENGALURU FLIGHT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-01-2025/1200-675-23424727-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 29, 2025, 6:40 AM IST
|Updated : Jan 29, 2025, 8:56 AM IST
यह रहेगा शेड्यूल
16 फरवरी से शुरू होने जा रही इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट क्रमांक (6e 2763/ A320) इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 9:10 पर उड़ान भरने के बाद 11:15 बजे बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इसी प्रकार फ्लाइट क्रमांक (6e 2764/A321) दोपहर 12:00 बेंगलुरु से रवाना होकर 2:05 पर इंदौर के अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
- इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान, जगन्नाथपुरी और महाकालेश्वर के श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा
- इंदौर के नाम एक और रिकॉर्ड, बना देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट, अमेरिका-सिंगापुर से होगी कनेक्टिविटी
- उड़ानों के मामले में भी नंबर-1 बना इंदौर, इन शहरों के लिए नई फ्लाइट्स और दोगुना एयर ट्रैफिक
इंदौर से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की बढ़ी डिमांड
मध्य प्रदेश ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के मुताबिक, ''इंडिगो की यह नई फ्लाइट सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और रविवार के दिन चलेगी.'' उन्होंने बताया, ''इंदौर से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की लगातार डिमांड बनी हुई है. बेंगलुरु आईटी हब है और इंदौर से बेंगलुरु के लिए बड़ी संख्या में आईटी प्रोफेशनल सफर करते हैं. यहां पहले से करीब चार फ्लाइट चल रही हैं. लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों की डिमांड आने के कारण इंडिगो एयरलाइंस ने एक और फ्लाइट को इस रूट पर ऑपरेट करने का फैसला किया है.''