इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सी.वी. रमन हॉस्टल में भूत जैसी आवाज आने को लेकर छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को शिकायत किया. रात को आने वाली अजीब आवाज से हॉस्टल में छात्राओं के बीच भय का माहौल बन गया था. इसके बाद छात्राओं को पता चला कि ये अजीब हरकत किसी छात्रा के द्वारा ही की जा रही है. छात्रा की इस हरकत से परेशान होकर अन्य छात्राओं ने उसकी शिकायत हॉस्टल वार्डन और विश्वविद्यालय प्रबंधन से की. जिसके बाद प्रबंधन ने उस छात्रा को हॉस्टल से बाहर कर दिया है. बताया जा रहा है कि रात में छात्रा की अजीबोगरीब हरकतों से अन्य छात्राओं को डर लगने लगा था.
छात्रों ने प्रबंधन को सौंपा वीडियो
सी.वी. रमन हॉस्टल में रहने वाली सेकेंड ईयर की छात्रा की शिकायत में बताया गया कि लड़की देर रात उठकर चिल्लाती है और अजीब-सी आवाज निकालती है. उसके बाद हॉस्टल में दौड़ लगाने लगती है, उसकी हरकतों से ऐसा लगता है, जैसे भूत बनकर सबको डरा रही है. इससे हॉस्टल में डिस्टर्बेंस होता है. इसको लेकर छात्रों ने एक वीडियो भी प्रबंधन को सौंपा है जिसमें लड़की अजीब हरकत कर रही है.
ये भी पढ़ें: |