इंदौर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 सितंबर को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने इंदौर पहुंच रही हैं. इस दौरान वे इंदौर-उज्जैन मार्ग पर निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगी. राष्ट्रपति के दौरे का कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रशासन और इंदौर जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर व्यापक तैयारियां की हैं, लेकिन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विजय गुप्ता की स्वाइन फ्लू से मौत होने से प्रशासनिक अधिकारी कहीं न कहीं चिंतित हैं.
पूरे विभाग का कराया गया स्वाइन फ्लू टेस्ट
लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डाटा साइंस एंड फोरकास्टिंग विभाग के तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों का स्वाइन फ्लू टेस्ट करने का फैसला किया. हालांकि, सैंपलिंग में किसी को भी स्वाइन फ्लू के शुरुआती लक्षण नहीं मिले हैं लेकिन कहीं न कहीं विश्वविद्यालय का पूरा तक्षशिला कैंपस फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के रडार पर है.