इंदौर।गर्मी की शुरुआत होते ही इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में अब आगजनी की घटना भी सामने आने लगी हैं. इसी कड़ी में खुड़ैल थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. मेले के नजदीक खुले मैदान में रखे प्लास्टिक के पाइपों में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में एक झूला भी आ गया. सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि आगजनी में पूरे प्लास्टिक के पाइप जलकर स्वाहा हो गए.
आसमान में धुएं का गुबार
घटना इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि खुड़ैल थाना क्षेत्र के देवगुराडिया टेकरी के पास महशिवरात्रि के मेले का आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान मेले से कुछ ही दूरी पर खुले मैदान में पाइप रखे हुए थे और उन्हीं प्लास्टिक के पाइप में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पलटों और धुएं को कई किलो मीटर दूर से भी आसानी से देखा जा सकता था. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाया. लेकिन जब तक टीम मौके पहुंची जब तक पूरे प्लास्टिक के पाइप जलकर खाक हो चुके थे.
Also Read: |