इंदौर : जिले के देपालपुर के गौतमपुरा में तेजादशमी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर भक्तों ने निशान चढ़ाए और चल समरोह में आकर्षक झांकियां निकालीं. इस दौरान 60 साल की एक बुजुर्ग महिला आकर्षण का केंद्र रही, जो समारोह में बेहद तेजी से लट्ठ घुमाते हुए करतब दिखा रही थी. बताया गया कि ये महिला गौतमपुरा के नयापुरा निवासी 60 वर्षीय गोरी बाई हैं, जिनकी ताकत और फूर्ति देखने लायक थी.
नौजवान भी देखते रह गए
आमतौर पर अखाड़ों के युवा इस तरह के करतब करते हुए दिखाई देते हैं, पर गोरी बाई ने जो किया वो देख नौजवान भी दंग रह गए. बुजुर्ग महिला के अखाड़े ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि आज भी ग्रामीण इलाकों की परंपराओ में महिलाओं का भी जोर रहा है. साड़ी पहने महिला ने पहले बाकायदा दोनों हाथों से जोरदार अखाड़ा घुमाया ओर जब अखाड़ा खेलते हुए सिर से पल्लू नीचे खिसका तो, पल्लू को संभाला और एक हाथ से ही लट्ठ घुमाना जारी रखा. ये देखा मुख्य बाजार तालियों से गूंज उठा