मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देपालपुर में 60 साल की बल्लम महिला, ताकत और फूर्ति से घुमा के ऐसे भांजी लठ्ठ कि दबंग फेल - Deplapur 60 Years Old Woman Stunt - DEPLAPUR 60 YEARS OLD WOMAN STUNT

इंदौर के देपालपुर से एक 60 वर्षीय महिला का हैरतअंगेज करतब सामने आया है. तेजादशमी पर्व के चल समारोह का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साड़ी पहनी एक बुजुर्ग महिला नौजवानों की तरह करतब दिखाती है.

Deplapur 60 Years Old Woman Stunt
देपालपुर में 60 की गजब फूर्तिली महिला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 2:44 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 5:49 PM IST

इंदौर : जिले के देपालपुर के गौतमपुरा में तेजादशमी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर भक्तों ने निशान चढ़ाए और चल समरोह में आकर्षक झांकियां निकालीं. इस दौरान 60 साल की एक बुजुर्ग महिला आकर्षण का केंद्र रही, जो समारोह में बेहद तेजी से लट्ठ घुमाते हुए करतब दिखा रही थी. बताया गया कि ये महिला गौतमपुरा के नयापुरा निवासी 60 वर्षीय गोरी बाई हैं, जिनकी ताकत और फूर्ति देखने लायक थी.

देपालपुर में 60 साल की बल्लम महिला (ETV Bharat)

नौजवान भी देखते रह गए

आमतौर पर अखाड़ों के युवा इस तरह के करतब करते हुए दिखाई देते हैं, पर गोरी बाई ने जो किया वो देख नौजवान भी दंग रह गए. बुजुर्ग महिला के अखाड़े ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि आज भी ग्रामीण इलाकों की परंपराओ में महिलाओं का भी जोर रहा है. साड़ी पहने महिला ने पहले बाकायदा दोनों हाथों से जोरदार अखाड़ा घुमाया ओर जब अखाड़ा खेलते हुए सिर से पल्लू नीचे खिसका तो, पल्लू को संभाला और एक हाथ से ही लट्ठ घुमाना जारी रखा. ये देखा मुख्य बाजार तालियों से गूंज उठा

Read more -

मुरैना में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला से लूट, चैन झपट कर बदमाश हुए रफूचक्कर

ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच गोरी बाई ने इस करतब से साबित कर दिया कि ग्रामीण परिवेश में महिलाएं अपनी मान मर्यादा व संस्कारों के साथ किसी भी कार्य को करने का दम रखती हैं, वे किसी से कम नहीं है.

Last Updated : Sep 14, 2024, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details