मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर की जानलेवा रंगपंचमी: लड़के के मुखड़े पर रंग मलने का विवाद और चंद घंटों में गई जान - Indore Rang Panchami Crime - INDORE RANG PANCHAMI CRIME

Indore Crime: इंदौर में रंग पंचमी पर कलर लगाने के विवाद में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या के प्रकरण में मुख्य आरोपी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Indore Rang Panchami Crime
इंदौर में रंगपंचमी पर युवक की हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 5:45 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर में रंग पंचमी के दिन कई जगहों पर सूखा और गीला रंग लगाने को लेकर विवाद की घटनाएं सामने आईं. ऐसा ही एक मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आया था. जहां रंग पंचमी के दिन चेहरे पर रंग लगाने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी की कुछ लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी हालत में पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान आज लड़के की मौत हो गई. इंदौर पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले की इंवेस्टिगेशन शुरू कर दी है.

इंदौर में रंगपंचमी पर युवक की हत्या

रंग लगाने को लेकर हुआ था विवाद

मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर का है. जहां रंग पंचमी के दिन चित्रकूट नगर में रहने वाले चीनू नाम के व्यक्ति से क्षेत्र के तकरीबन 8 से 10 लोगों से रंग लगाने की बात को लेकर विवाद किया. विवाद इतना बढ़ा कि चीनू पर मौजूद लोगों ने चाकूओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर सभी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इंदौर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया, जहां इलाज के दौरान आज चीनू की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

खुद का घर बनाने के लिए देश का फेवरेट शहर बना इंदौर, प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री से कमाई हजारों करोड़ में

अभी भी है जीत का भरोसा, 65 साल से लगातार हारने के बाद भी हर चुनाव लड़ता है यह परिवार

पुलिस ने अभी तक 7 आरोपियों को किया है गिरफ्तार

इंदौर डीसीपी विनोद कुमार मीना ने कहा कि, "पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. हम जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लेंगे''.साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि''शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि चीनू और क्षेत्र में मौजूद कुछ युवकों के बीच रंग लगाने की बात को लेकर रंग पंचमी पर विवाद हुआ था और जिसके बाद आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था"

ABOUT THE AUTHOR

...view details