इंदौर : पारिवारिक विवाद में पति-पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ हद से बाहर जाने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया. घरेलू विवाद को लेकर एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म के साथ ही दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया. पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने भी तलाक का आवेदन लगा दिया. इसके बाद जब पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज कि या तो उसने परेशान होकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में गुहार लगाई.
इंदौर में पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ दुष्कर्म का केस, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR - MP HIGH COURT
घरेलू कलह में महिला ने पति पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया. पति ने गुहार लगाई, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एफआईआर रद्द करने का आदेश दिया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 5 hours ago
हाई कोर्ट में महिला के पति के अधिवक्ता ने ठोस तर्क रखे. अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक का केस दर्ज करवाया था. इसके बाद पत्नी ने आक्रोशित होकर पति के खिलाफ झूठी शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने भी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया. अधिवक्ता ने हाई कोर्ट में कुछ दस्तावेज भी सबूत के तौर पर पेश किए. कई तथ्यों और सबूतों को देखते हुए कोर्ट ने पति के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने का आदेश सुनाया.
- 'हमें कोई एक्सेप्ट नहीं कर रहा'... आखिरी वीडियो दोस्त को भेज पति और गर्भवती पत्नी ने की आत्महत्या
- पारिवारिक विवाद में चले जमकर लात घूंसे, ग्वालियर में लड़ाई का वीडियो वायरल
बिना ठोस सबूत के एफआईआर कैसे दर्ज की
हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि बिना ठोस साक्ष्य के किसी व्यक्ति के खिलाफ गंभीर आरोप नहीं लगाया जा सकते. पुलिस की ओर से इस दौरान कोर्ट के समक्ष किसी तरह के कोई साक्ष्य भी प्रस्तुत नहीं किया गया. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिजीत दुबेने बताया "पत्नी ने रंजिशन पति के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया. पुलिस ने भी बगैर जांच और सबूत के केस दर्ज कर लिया."