मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ दुष्कर्म का केस, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR - MP HIGH COURT

घरेलू कलह में महिला ने पति पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया. पति ने गुहार लगाई, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एफआईआर रद्द करने का आदेश दिया.

MP high court
पति के खिलाफ दुष्कर्म का केस रद्द (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

इंदौर : पारिवारिक विवाद में पति-पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ हद से बाहर जाने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया. घरेलू विवाद को लेकर एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म के साथ ही दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया. पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने भी तलाक का आवेदन लगा दिया. इसके बाद जब पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज कि या तो उसने परेशान होकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में गुहार लगाई.

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने पेश किए सबूत

हाई कोर्ट में महिला के पति के अधिवक्ता ने ठोस तर्क रखे. अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक का केस दर्ज करवाया था. इसके बाद पत्नी ने आक्रोशित होकर पति के खिलाफ झूठी शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने भी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया. अधिवक्ता ने हाई कोर्ट में कुछ दस्तावेज भी सबूत के तौर पर पेश किए. कई तथ्यों और सबूतों को देखते हुए कोर्ट ने पति के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने का आदेश सुनाया.

इंदौर हाई कोर्ट अधिवक्ता अभिजीत दुबे (ETV BHARAT)

बिना ठोस सबूत के एफआईआर कैसे दर्ज की

हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि बिना ठोस साक्ष्य के किसी व्यक्ति के खिलाफ गंभीर आरोप नहीं लगाया जा सकते. पुलिस की ओर से इस दौरान कोर्ट के समक्ष किसी तरह के कोई साक्ष्य भी प्रस्तुत नहीं किया गया. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिजीत दुबेने बताया "पत्नी ने रंजिशन पति के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया. पुलिस ने भी बगैर जांच और सबूत के केस दर्ज कर लिया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details