मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति-पत्नी की तरह रहते थे दो दोस्त, फिर ऐसा क्या हुआ कि बना गया जान का दुश्मन - INDORE FRIEND DEADLY ATTACK

इंदौर में युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा. हमलावर जिगरी दोस्त ही निकला. दोनों कपल की भांति रहते थे.

Indore friend deadly attack
इंदौर में युवक पर चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

इंदौर :शहर के जूनी थाना क्षेत्र में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ये वारदात उसी के साथ रहने वाले युवक ने की. दोनों आपस में गहरे दोस्त हैं. दोस्ती इस कदर थी कि दोनों युवक पति-पत्नी की तरह रहते थे. दूसरा युवक बाकायदा युवक की पत्नी के रूप में बिल्कुल महिला की तरह कपड़े और श्रृंगार करके रहता था. दोनों के बीच बहुत प्रेम-मोहब्बत थी. दिलोजान से एक-दूसरे को चाहते थे. लेकिन एक रात दोनों के बीच विवाद हुआ.

इंदौर में दोनों की नौकरी, एक कमरे में रहते हैं

पुलिस के अनुसार दोनों युवक मूल रूप से खंडवा के रहने वाले हैं. दोनों ने साथ-साथ पढ़ाई की. इसके बाद दोनों इंदौर में आकर नौकरी करने लगे. दोनों दोस्त इंदौर में एक कमरा लेकर रहने लगे. हमले के आरोपी ने बताया "दोनों आपस में पति-पत्नी की तरह रहने लगे. दोनों के बीच इतना प्रेम था कि उन्होंने सारी जिंदगी साथ बिताने की कसमें खाईं. दोनों के बीच इतना प्रेम था कि वे एक-दूसरे के बगैर जीने की कल्पना नहीं कर सकते थे."

इंदौर डीसीपी ऋषिकेश मीणा (ETV BHARAT)

शादी की बात सुनी तो बौखला गया दोस्त

दोनों युवकों में इतना प्रेम हो गया कि पति-पत्नी के रूप में जीवन व्यतीत करने लगे. इसी दौरान एक युवक की शादी परिजनों ने युवती से तय कर दी. इसके बाद युवक ने अपने दोस्त से पति-पत्नी जैसा रिश्ता खत्म करने को कहा. ये सुनकर पत्नी के रूप में रहने वाला युवक काफी नाराज हो गया. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद चाकू से अपने दोस्त पर हमला किया. इंदौर पुलिस ने आरोपी को खंडवा से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में डीसीपी ऋषिकेश मीणाका कहना है "आरोपी को खंडवा से गिरफ्तार कर लिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details