मध्य प्रदेश में चांदीपुर वायरस की दस्तक! जांच के लिए लैब भेजा गया मरीज का सैंपल, सरकार ने जारी किया अलर्ट - Indore CHANDIPUR VIRUS - INDORE CHANDIPUR VIRUS
खरगोन एक मरीज के अंदर चांदीपुर वायरस के प्राइमरी लक्षण देखे गए हैं. मरीज को उपचार के लिए इंदौर में भर्ती कराया गया है. उसके सैंपल को जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेज दिया गया है. राज्य सरकार ने भी इस वायरस की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. सबको सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
मध्य प्रदेश में चांदीपुर वायरस फैला रहा है पांव (ETV Bharat)
इंदौर: पिछले एक महीने से अधिक समय से गुजरात और महाराष्ट्र में आतंक मचा चुके चांदीपुर वायरस ने मध्य प्रदेश में भी दस्तक दे दी है. खरगोन में इस वायरस के संभावित मरीज का पता चला है. उसको इलाज के लिए इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज का सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए पुणे लैब भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही वायरस की पुष्टि की जा सकेगी. फिलहाल मरीज का इलाज चल रहा है और उसकी हालत में सुधार है.
18 साल से कम उम्र के बच्चों पर करता है अटैक
खरगोन में एक व्यक्ति के अन्दर चांदीपुर वायरस के लक्षण देखे गए. इंदौर के सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, "चांदीपुर वायरस के ज्यादातर मरीज गुजरात में देखे जा रहे हैं. यह 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर अटैक करता है. जिस तरह से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बना रहता है उसी तरह चांदीपुर वायरस के भी फैलने का खतरा रहता है."
खरगोन से आया संदिग्ध मामला
डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि, "खरगोन से एक सस्पेक्ट केस आया है. खरगोन जिले के रहने वाले 21 वर्षीय युवक के अंदर चांदीपुर वायरस के कुछ लक्षण दिखे हैं. युवक का उपचार इंदौर में किया जा रहा है. मरीज का सैंपल लेकर कंफर्मेटरी टेस्ट के लिए पुणे स्थित लैब भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह चांदीपुर वायरस है या कोई और संक्रमण."
हाल ही में चांदीपुर वायरस को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. चूंकि इस वायरस के इलाज के लिए अभी कोई वैक्सीन या किसी और प्रकार का इलाज उपलब्ध नहीं है, इसलिए लोगों को किसी भी प्रकार के संक्रमण को लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. यह संक्रमण बच्चों में ज्यादा फैलता है इसलिए बच्चों पर ध्यान देने की भी सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि चांदीपुर वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग तमाम तरह का भ्रम फैला रहे हैं.