इंदौर: क्रोध और अहिंसा के मार्ग को छोड़कर सम्राट अशोक ने जिन उपदेशों को सुनकर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली. उन्हीं उपदेशों से अब जेल में बंद कैदियों का हृदय परिवर्तन किया जा रहा है. इंदौर की सेंट्रल जेल में उज्जैन के बौद्ध धर्म गुरुओं ने कैदियों को हिंसा का मार्ग छोड़कर करुणा और सत्य के मार्ग पर चलने की नसीहत दी.
तथागत गौतम बुद्ध के उपदेश दिए
इंदौर सेंट्रल जेल परिसर में कैदियों के जीवन में सुधार के लिए इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. बुधवार को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध के उपदेशों पर आधारित प्रवचन का आयोजन किया गया. यह प्रवचन उज्जैन के भंते धम्म किरण बोधि जी और भदंत धम्म बोधि जी ने दिया, जिसे जेल परिसर में सभी कैदियों ने ध्यान पूर्वक सुनकर उसे अपने जीवन में पालन करने का संकल्प भी लिया.
ये भी पढ़ें : |