इंदौर।बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. मंगलवार को नगर निगम ने आरोपियों के घर पर रिमूवल की कार्रवाई करते हुए उनके मकान तोड़ दिए. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. गौरतलब है कि 22 जून को आधी रात को बैनर लगाने के दौरान मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपियों को भोपाल के आईएसबीटी के बाहर से गिरफ्तार कर लिया था.
नपती में पाया आधा मकान अवैध है
आरोपियों के मकान की पड़ताल की गई तो पता चला कि अर्जुन का आधा मकान अवैध है. जो अतिक्रमण करके बनाया गया है. नतीजतन मंगलवार को चिमन बाग स्थित उषा फाटक इलाके में आरोपी अर्जुन के मकान को इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम ने अवैध निर्माण को पोकलेन मशीन की सहायता से हटा दिया. इस दौरान मौके पर पुलिस बल के साथ बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद रहे. थाना एमजी रोड एसीपी विनोद दीक्षित ने बताया "नगर निगम इंदौर से पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें पुलिस से अवैध अतिक्रमण हटाने का बल मांगा गया था. जिसको लेकर तीन थानों का पुलिस बल लगाया गया."
ALSO READ: |