इंदौर: बीएसएफ का 60 वां स्थापना दिवस इंदौर में बेहद खास अंदाज में मनाया गया. रविवार को यहां बीएसएफ कैंपस में जवानों ने 1000 पौधे रोपते हुए इस दिन को सेलिब्रेट किया. इस कार्यक्रम में बीएसएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थिति रहे, जिन्होंने पौधारोपण करने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बारे में कई अहम जानकारियां दी. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की स्थापना 1 दिसबंर 1965 को हुई थी, तब से प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को बीएसएफ का स्थापना दिवस मनाया जाता है.
बीएसएफ पर्यावरण सुरक्षा में बढ़चढ़ ले रहा भाग
पर्यावरण सुरक्षा के संकल्प को पूर्ण करते हुए भास्कर सिंह रावत महानिरीक्षक की अध्यक्षता में रेवती रेंज में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. इस दौरान केन्द्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय के कार्मिकों ने 1000 से अधिक पौधे लगाए. इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्वच्छता शपथ के साथ हुई. इस पौधारोपण में नए पौधे लगाने के साथ जुलाई महीने में रेवती रेंज क्षेत्र में लगाए गए पौधों के रखरखाव का कार्य बीएसएफ के कार्मिकों द्वारा बढ़चढ़ कर किया जा रहा है.