इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह के जतन कर रही है. नवरात्रि में होने वाले गरबा उत्सव को लेकर भी पंडालों से लेकर गरबा होने वाले स्थानों पर खास सुरक्षा तैनात की गई है. इसके साथ ही पहचान पत्र के साथ ही गरबा पंडालों में एंट्री दी जा रही है. इसी क्रम में इंदौर के गरबा पंडाल में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला भी गरबा करते नजर आए. उनका कहना था कि युवतियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने डांडिया किया.
बीजेपी विधायक ने खेला गरबा
मोहन यादव सरकार ने प्रशासन को गरबा पंडालों की सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. गरबा पांडाल में किसी युवती और महिला के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत ना घटित हो, लिहाजा पुलिस लगातार निगरानी कर रही है. वहीं इंदौर शहर में वार्ड क्रमांक-3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला गरबा पंडाल पहुंचे. उन्होंने महिलाओं के साथ गरबा खेला.
साथ ही डांडिया खेल रहीं युवतियों और महिलाओं की हौसला अफजाई की. बता दें बीजेपी विधायक के गरबा खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.