इंदौर। एमपी के इंदौर जिले में बीते दिनों भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याण की हत्या का मामला सामने आया था. इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं बुधवार को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मृतक मोनू के घर पहुंचे. जहां परिजनों से मुलाकात कैबिनेट मंत्री ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने उच्च स्तरीय जांच की बात कही है.
शोक व्यक्त करने मोनू के घर पहुंचे विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'यह पूरा हत्याकांड एक षड़यंत्र के तहत हुआ है. मैं पुलिस से बात करूंगा आखिर घटना की वास्तविक स्थिति क्या है. आरोपी रोज-रोज बयान क्यों बदल रहे हैं? उन्होंने कहा कि इन्हीं आरोपियों ने मारा है, या फिर इसके पीछे किसी और का हाथ है, यह सामने आना चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह साफतौर पर धोखा है. पड़ोसी अगर मिलने आ रहे हैं और वो उन्हें गोली मार दें. यह तो धोखा हुआ. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि गोली उस व्यक्ति ने मारी, जिसकी मोनू ने पांच दिन पहले मदद की थी. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे. मोनू कल्याण के परिवार के साथ पूरी बीजेपी आज भी खड़ी है.
क्या हुआ था घटनाक्रम
बता दें भगवा यात्रा के लिए इंदौर में बीजेपी नेता कई जगहों पर पोस्टर लगा रहे थे. इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले पीयूष और अर्जन बाइक से आए और थोड़ी देर बातचीत के बाद उन्होंने मोनू पर हमला बोल दिया. दोनों हमलावरों ने पिस्टल से मोनू को गोली मारी. जिसमें दो गोली मोनू कल्याण को लगी. एक गोली सीने और एक हाथ में लगी. बाद में आरोपियों ने हवाई फायर भी किए. घटना के थोड़ी ही देर बाद मोनू की मौत हो गई.