मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में बीजपी नेता के घर से लाखों रुपये की नगदी बरामद, करोड़ों की सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार - Indore Betting at BJP Leader House - INDORE BETTING AT BJP LEADER HOUSE

इंदौर पुलिस ने सांसद और विधायक प्रतिनिधि रह चुके एक बीजेपी नेता के घर पर दबिश देकर लाखों रुपये की नगदी बरामद की है. सट्टा खिलाते बीजेपी नेता समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से पुलिस को करोड़ों की सट्टा पर्ची भी मिली हैं.

MLA REPRESENTATIVE SALIM MANSOORI ARREST
बीजेपी नेता सलीम मंसूरी के घर पर दबिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 9:25 PM IST

इंदौर।पुलिस के द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों को संचालित करने वालों के खिलाफ करवाई की जा रही है. इसी कड़ी में परदेशीपुरा एसीपी ने बुधवार को खजराना थाना क्षेत्र में दो थाना पुलिस के साथ मिलकर एक सटोरिए के घर दबिश देकर लाखों रुपए का सट्टा पकड़ा है. मौके से पुलिस ने 5 लाख से ज्यादा की नकदी सहित करोड़ों के हिसाब की सट्टा पर्चियां बरामद की हैं. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बीजेपी नेता सलीम मंसूरी के घर पर दबिश

सलीम मंसूरी खुद पहले सांसद और विधायक प्रतिनिधि रह चुका है. एक बीजेपी विधायक का वह खासमखास बताया जाता है. परदेशीपुरा एसीपी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा एक घर में बैठकर सट्टा खिलाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्र के अशर्फी नगर में बड़े लेवल पर सट्टे का अड्डा खुले रूप से संचालित हो रहा है. डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने परदेशीपुरा एसीपी नरेंद्र सिंह रावत को परदेशीपुरा और एमआईजी पुलिस के साथ दबिश देने के निर्देश दिए. परदेशीपुरा एसीपी नरेंद्र सिंह रावत ने दो थाना पुलिस के साथ मिलकर अशर्फी नगर स्थित एक विधायक के खास माने जाने वाले सलीम मंसूरी के घर दबिश दी.

ये भी पढ़ें:

इंदौर में हुक्का पीते और सट्टा खेलने वालों पर शिकंजा, पुलिस ने 10 लोगों को पकड़ा

सटोरियों पर नकेल: शिवपुरी में धरे गये सट्टेबाज, ट्रांजेक्शन अकाउंट देखकर हैरान है पुलिस

5 लाख नगद के साथ करोड़ों की सट्टा पर्ची जब्त

बीजेपी नेता के यहां खुले रूप से सट्टा होता देख खुद पुलिस चकरा गई. मौके से पुलिस ने 5 लाख रुपए नगद व करोड़ों की सट्टा पर्चियां, हिसाब किताब की डायरी और अन्य सामान जब्त किया है. मौके से पुलिस ने सट्टा खिलाते सलीम मंसूरी, आलम और रईस सहित अन्य जुआरियों को पकड़ा है. मामले में एसीपी परदेशीपुरा ने भी सटोरियों से पूछताछ की. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ कर आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details