इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में महिला संबंधी अपराधों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर जिले के दो थाना क्षेत्रों में दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं. फिलहाल दोनों ही मामले में प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
नाबालिग पीड़िता के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
पहला मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ घर के पास में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी घर के नजदीक ही रहता था, जिसके चलते उससे बातचीत होती रहती थी. इस बीच एक दिन दुकान से वापस घर लौटने के दौरान आरोपी युवक मिला और उसे सुनसान इलाके में ले गया. यहां पर उसने लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही धमकी भी दी कि यदि इस बात की जानकारी उसने किसी को दी तो क्षेत्र में बदनाम कर देगा.
आरोपी ने शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल
पीड़िता के मुताबिक, अचानक एक दिन फिर से आरोपी युवक ने नाबालिक लड़की से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड करने लगा. पीड़िता इस वजह से परेशान रहने लगी. घर में मौजूद परिजनों ने उससे पूछताछ की तो पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई. इंदौर के एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्राने बताया, '' एक पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने आकर पड़ोसी युवक के खिलाफ गलत काम करने व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता पर कुछ गलत काम करने का दबाव बना रहा था. इस मामले में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''