इंदौर।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इंदौर में सारी रात दुकानें खोलने के निर्णय को लेकर विधायकों और नगरी प्रशासन मंत्री के साथ बैठक की थी. जिसमें सभी ने शहर में नाइट कल्चर के दुष्प्रभाव को लेकर चर्चा की. लिहाजा, राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से रात्रिकालीन बाजार एवं व्यावसायिक संस्थानों के संचालन पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इंदौर जिला प्रशासन ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं. माना जा रहा है कि इंदौर में रात्रिकालीन बाजार एवं व्यवसायिक संस्थानों के संचालन में नई व्यवस्था लागू होगी.
विशेष स्थानों पर पूरी रात खुलने लगे थे प्रतिष्ठान
दरअसल, इंदौर में आईटी सेक्टर की कई कंपनियों का कामकाज रात में होने के कारण और इन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी और इससे जुड़े व्यावसायिक सेक्टर के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने इस तरह की मांग की थी. शिवराज सरकार ने इन कर्मचारियों को रात्रिकालीन काम करने के लिए रेस्टोरेंट एवं अन्य व्यावसायिक संस्थान खासकर आईटी सेक्टर की कंपनियों से जुड़े क्षेत्र में रात में भी चालू करने की सौगात दी थी. इस आदेश पर तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने विगत 13 सितम्बर 2022 को कुछ विशेष स्थानों पर 24x7 अर्थात रात्रिकालीन सेवाओं के संचालन की अनुमति जारी की थी.
ALSO READ: |