मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्राटा भरते ऑटो वाले को बीच सड़क लड़कों ने ठोका इंजेक्शन, ड्राइवर की सीधे अस्पताल में लैंडिंग - Injection attack on Auto Driver - INJECTION ATTACK ON AUTO DRIVER

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र से इंजेक्शन अटैक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक आटो चालक को दो युवकों ने जबरन इंजेक्शन लगा दिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद जब पीड़ित ने चंदन नगर थाने में रिपोर्ट कराई तो पुलिस ने इंजेक्शन लगाने वाले अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी खोज शुरू कर दी है.

INJECTION ATTACK ON AUTO DRIVER
ऑटो चालक को बीच सड़क पर जबरन ठोंका इंजेक्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 2:14 PM IST

इंदौर :चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. जिस ऑटो ड्राइवर को जबरन इंजेक्शन लगाया गया है वह भी दहशत में है कि आखिर उसे किस चीज को इंजेक्शन लगा दिया गया. पुलिस ने एहतियातन ऑटो चालक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है, जहां उसके ब्लड सैंपल्स की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इंजेक्शन अटैक करने वाले आरोपियों को खोज रही है.

घटना की जानकारी देते एसीपी (Etv Bharat)

इंदौर में बढ़ रहे इंजेक्शन अटैक

किसी व्यक्ति पर इंजेक्शन से हमला करने का ये पहला मामला नहीं है. पिछले दिनों इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र में एक युवती से एक तरफा प्रेम के चलते युवक ने संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया था. इस घटना के बाद अब कुछ बदमाशों ने ऑटो चालक जय पाल को इंजेक्शन से संक्रमित करने का प्रयास किया है.

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को खोज रही चंदन नगर पुलिस (Etv Bharat)

ऐसे हुई इंजेक्शन अटैक की वारदात

फरियादी जयपाल ने चंदन नगर पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दो युवक राजबाड़ा पर मिले और चंदननगर क्षेत्र के नवादा पंथ में छोड़ने की बात कह कर ऑटो में बैठे. जब वह राजबाड़ा से चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिरपुर तालाब पहुंचा तो अचानक से पीछे बैठे दोनों युवकों ने इंजेक्शन निकाला और ऑटो चालक की कमर पर लगा दिया. ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि, '' मुझे अचानक दर्द हुआ तो मैंने पीछे पलट कर देखा. दोनों युवक मुझे इंजेक्शन लगाते हुए नजर आए, इसके बाद मैंने तुरंत ऑटो वहीं पर रोका और दोनों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों युवक इंजेक्शन लगाकर वहां से भाग निकले.''

Read more -

फर्जी डॉक्टर के खिलाफ ऐक्शन, क्लिनिक हुई सील, गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत का आरोप

इंजेक्शन से संक्रमित करने का प्रयास

पुलिस ने ऐसा अनुमान लगाया है कि आरोपियों ने संभवत: संक्रमित इंजेक्शन लगाया है, जिसकी जांच के लिए फरियादी का ब्लड सैंपल लिया गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे इस पूरे मामले में कुछ कहा जा सकता है. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए क्षेत्र में लगे तकरीबन आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल चुकी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इंजेक्शन लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 31, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details