इंदौर।शहर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों 7 मुस्लिम लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया. इनमें एक व्यक्ति खजराना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जब वह धर्म परिवर्तन कर अपने घर पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसके घर में तोड़फोड़ कर दी. दहशत में आए पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खजराना पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
बता दें पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 7 मुसलमानों का धर्म परिवर्तन करवा कर हिंदू बनवाया था. खजराना क्षेत्र में रहने वाले हैदर शेख ने भी मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था. हिंदू धर्म अपनाने के बाद जब वह खजराना क्षेत्र स्थित अपने घर पर पहुंचा तो उसके घर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे और जमकर उसे भला बुरा कहते हुए उसके घर में तोड़फोड़ कर दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |