इंदौर:मध्य प्रदेश में अनंत चतुर्दशी पर जगह-जगह निकलने वाले गणेश विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस द्वारा लगातार चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर आदतन अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ ही निगरानी के लिए भी अलग से टीमें गठित की गई हैं. किसी तरह की अप्रिय वारदात शहर में ना घटित हो इसको लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक लेकर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए.
गणेश विसर्जन जुलूस पर ड्रोन से नजर
शहर में त्योहारों को लेकर काफी धूमधाम है. इंदौर शहर में पारंपरिक रूप से 100 वर्ष से भी पुरानी परंपरा चली आ रही है. अनंत चतुर्दशी पर यहां गणेश झांकियों का जुलूस निकलता है. इस जुलूस में शहर भर की गणेश प्रतिमाएं झांकियों के साथ शामिल होती हैं और फिर गणेश भगवान का विसर्जन किया जाता है. इस दौरान सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ता है. इस जुलूस पर ड्रोन कैमरे के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.
2500 से अधिक जवान संभालेंगे मोर्चा
चल समारोह में किसी तरह की कोई वारदात ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त बल भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है. त्योहारों की सुरक्षा का जिम्मा 2500 के करीब पुलिस कर्मियों पर रहेगा जो की बारीकी से निगरानी रखेंगे.