मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनंत चतुर्दशी चल समारोह पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, 2500 से अधिक जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था - Anant Chaturdashi Drone Monitoring

मध्य प्रदेश में अनंत चतुर्दशी पर जगह-जगह निकलने वाले गणेश विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की तैयारी की है. अपराधियों पर नजर रखने के लिए अलग से टीमें गठित की गई हैं. इंदौर में 2500 से अधिक पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.

ANANT CHATURDASHI DRONE MONITORING
अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले गणेश विसर्जन जुलूस पर पुलिस की पैनी नजर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Sep 16, 2024, 11:08 AM IST

इंदौर:मध्य प्रदेश में अनंत चतुर्दशी पर जगह-जगह निकलने वाले गणेश विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस द्वारा लगातार चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर आदतन अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ ही निगरानी के लिए भी अलग से टीमें गठित की गई हैं. किसी तरह की अप्रिय वारदात शहर में ना घटित हो इसको लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक लेकर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए.

गणेश विसर्जन चल समारोह में 2500 से अधिक जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था (ETV Bharat)

गणेश विसर्जन जुलूस पर ड्रोन से नजर

शहर में त्योहारों को लेकर काफी धूमधाम है. इंदौर शहर में पारंपरिक रूप से 100 वर्ष से भी पुरानी परंपरा चली आ रही है. अनंत चतुर्दशी पर यहां गणेश झांकियों का जुलूस निकलता है. इस जुलूस में शहर भर की गणेश प्रतिमाएं झांकियों के साथ शामिल होती हैं और फिर गणेश भगवान का विसर्जन किया जाता है. इस दौरान सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ता है. इस जुलूस पर ड्रोन कैमरे के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.

2500 से अधिक जवान संभालेंगे मोर्चा

चल समारोह में किसी तरह की कोई वारदात ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त बल भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है. त्योहारों की सुरक्षा का जिम्मा 2500 के करीब पुलिस कर्मियों पर रहेगा जो की बारीकी से निगरानी रखेंगे.

ये भी पढ़ें:

गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में डूबे 8 युवकों के शव बरामद

पुलिस कमिश्नर ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने 4 जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी सहित क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ ही तमाम पुलिस कर्मियों की एक संयुक्त बैठक रखी. जिसमें त्योहारों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जो आपराधिक घटनाओं की समीक्षा भी की. अनंत चतुर्थी पर झांकियां के जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने बताया कि "तमाम त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्थाएं की जा रही हैं. ड्रोन कैमरे के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. त्योहारों की सुरक्षा का जिम्मा 2500 के करीब पुलिस कर्मियों पर रहेगा. पुलिसकर्मी इस ओर भी ध्यान रखेंगे कि किसी तरह की भी घटना पर तुरंत एक्शन पुलिस द्वारा लिया जाएगा तो वहीं सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल द्वारा निगरानी रखी जा रही है."

Last Updated : Sep 16, 2024, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details