अब लाइव वीडियो से पब और बार की निगरानी करेगा प्रशासन, इस वजह से लेना पड़ा फैसला - PUBS BARS TO BE MONITORED LIVE - PUBS BARS TO BE MONITORED LIVE
समय सीमा के बाद भी देर रात तक चालू रहकर नियमों का धज्जियां उड़ाने वाले पब और बार पर नकेल कसी जा रही है. जिला प्रशासन ने इसके लिए लाइव वीडियो फीड का सहारा लेने जा रहा है, जिससे शहर से सभी पब और बार की निगरानी की जा सके.
अब लाइव वीडियो से पब और बार की निगरानी करेगा प्रशासन (Etv Bharat)
इंदौर. शहर में देर रात तक बीयर बार और पब के खुलने और उससे होने वाले हुड़दंग पर लगाम कसने के लिए अब जिला प्रशासन और आबकारी विभाग आगे आया है. अब रोजाना पब और बार के बंद होने के समय के बाद लाइव वीडियो फीड लिया जाएगा. इस दौरान बार या पब खुला मिलता है तो उसके विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा.
जानकारी देते इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह (Etv Bharat)
पब-बार को देना होगा लाइव वीडियो फीड
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि यदि किसी बार या पब द्वारा लाइव फीड नहीं दी जाती है तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा आने वाले एक से दो सप्ताह में कंट्रोल रूम स्थापित कर यह व्यवस्था शुरू कर रहा है. समयसीमा के बाद पब या बार मे कोई एक्टिविटी होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पब और बार की लाइव फीड से निगरानी करने के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जाएगी. इसके जरिए पब या बार मे कोई गतिविधि होने पर ऑटोमेटिक अलर्ट मिल जाएगा. यह अलर्ट मैसेज आबकारी अधिकारी के साथ ही संबंधित एसडीएम और पुलिस को भी जाएगा. इसके अलावा बिना लाइसेंस अवैध शराब खोरी करने वालों पर भी एक्शन लेने की बात भी इंदौर कलैक्टर आशीष सिंह ने कही है. उनका कहना है कि बिना लाइसेंस अवैध शराब पिलाने की शिकायत भी लगातार मिल रही है. ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा और इनपर भी कार्रवाई कराई जाएगी।