मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं को चौराहे पर पैम्फ़लेट बांटने की क्यों मिली सजा, ऐसा क्या कर दिया था - INDORE ACTION ON THAR VIRAL REEL

बीते दिन थार की छत पर बैठे लापरवाही से रील बनाने का वीडियो सामने आया था. जिसकी जांच पुलिस ने युवको को सजा दी.

INDORE ACTION ON THAR VIRAL REEL
थार की वायरल रील पर कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 9:44 PM IST

इंदौर: सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें थार गाड़ी पर बैठे हुए 3 युवक अचानक जमीन पर गिरते नजर आ रहे थे. इसमें कई तरह की लापरवाही दिख रही थी. इस वीडियो की जांच करते हुए बुधवार को एडिशनल डीसीपी ने 3 युवकों को कार्यालय पर बुलाया. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने उन्हें दोबारा इस तरह की लापरवाही नहीं करने की नसीहत दी.

पैम्फ़लेट बांटने की मिली सजा

इस लापरवाही के लिए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने तीनों युवकों को साइबर ठगों से जागरूकता संबंधित पैम्फ़लेट चौराहे पर बांटने की सजा दी. इसके साथ ही इस पैम्फ़लेट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर उसकी मैक्सिमम व्यूज व रीच पहुंचाने को कहा है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें तीन बच्चे गाड़ी से गिरते दिख रहे थे. इससे समाज में बैड मैसेज जाता है. जिसकी हमारी मीडिया सेल ने पहचान की. जिसके बाद तीनों युवकों और उनके अभिभावकों को बुलाया गया. तीनों युवकों को समझाइश दी गई है."

लापरवाही से रील बनाने को लेकर चौराहे पर टेम्पलेट बांटने की दी सजा (ETV Bharat)

ट्रैफिक रूल्स के बारे में दी जानकारी

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने तीनों युवकों ट्रैफिक रूल्स के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी दी. जिसके बाद तीनों युवकों ने आश्वासन दिया है कि आगे कभी भी इस तरह की लापरवाही नहीं करेंगे और न ही ट्रैफिक रूल्स तोड़ेंगे. वहीं, इस तरह के वीडियो दोबारा नहीं बनाने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details