इंदौर।प्रदेश में कांग्रेसियों के टूटने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कई बड़े नेता और पूर्व विधायक इस फेहरिस्त में शुमार हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक लगातार भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. इंदौर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. देपालपुर नगर परिषद के अध्यक्ष समेत 20 पार्षद और करीब 8 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए.
8 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
देपालपुर नगर परिषद के अध्यक्ष समेत 20 पार्षद और करीब 8 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई. दरअसल कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल के समर्थक बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने देपालपुर से इंदौर आए थे. जिसमें 20 पार्षद, पूर्व पार्षद सहित देपालपुर की पूरी नगर परिषद शामिल थी.
ये भी पढ़ें: |