मध्य प्रदेश

madhya pradesh

8 साल के मासूम की घर की छत पर दर्दनाक मौत, पतंग के चक्कर में चली गई जान - 8 YEAR OLD DIED OF ELECTROCUTION

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 2:50 PM IST

इंदौर के चंदन नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. कटी पतंग पकड़ने के चक्कर में यहां एक 8 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. मासूम पतंग पकड़ने के चक्कर में छत के पास से गुजरी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया.

8 YEAR OLD DIED OF ELECTROCUTION
8 साल के मासूम की घर की छत पर दर्दनाक मौत (Etv Bharat)

इंदौर : घटना शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है. जहां 8 साल का बच्चा अपने घर की छत पर खड़े होकर कटी पतंग पकड़ने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान वह हाई टेंशन लाइन से चिपक गया. परिजन जबतक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने मासूम को ब्रॉट डैड घोषित कर दिया. परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

बच्चे की चीख सुनकर दौड़े परिजन

दरअसल, चंदन नगर थाना क्षेत्र के सहयोग नगर में रहने वाला 8 साल का शाद अपने घर की छत पर खड़े होकर कटी पतंग करने का प्रयास कर रहा था. तभी घर के ऊपर से निकली हाई टेंशन से उसे जोरदार झटका लगा और उसकी चीखें निकल गईं. बच्चे की चीख सुनकर परिजन तुरंत घर की छत पर गए और गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Read more -

इंदौर में गणेश पर्व के भंडारे में दनादन चले चाकू, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

इस घटना को लेकर चंदन नगर थाना के जांच अधिकारी श्याम सिंह ने कहा, '' 8 साल का शाद पिता नौशाद घर की छत पर खेल रहा था और बताया जा रहा है कि पतंग पकड़ने के चक्कर में घर के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन से उसे झटक लगा, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details