मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के 56 दुकान पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन 31 दिसंबर की जगह 22 जनवरी को, जानिए क्यों - INDORE 56 DUKAAN FOOD ZONE

इंदौर के मशहूर फूड जोन 56 दुकान में 22 जनवरी को जश्न मनाया जाएगा. नई साजसज्जा के साथ 3 दिन तक धार्मिक कार्यक्रम होंगे.

Indore 56 Dukaan food zone
इंदौर के 56 दुकान पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन 22 जनवरी को (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 7:53 PM IST

इंदौर :दुनियाभर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन 31 दिसंबर के साथ ही 01 जनवरी को होता है. इंदौर में 31 दिसंबर को सेलिब्रेशन होगा. वहीं, इंदौर की सबसे खास जगह फूड जोन 56 दुकान पर नहीं सेलिब्रेशन इन दिनों में नहीं होगा. यहां के व्यापारी संगठन ने निर्णय लिया है कि इस बार न्यू ईयर के स्थान पर जश्न 22 जनवरी को राम मंदिर स्थापना के अवसर पर मनाया जाएगा. इस दौरान यहां 3 दिन तक सजावट की जाएगी और मंदिर की स्थापना से संबंधित उत्सव मनाया जाएगा.

राम मंदिर की स्थापना दिवस पर होंगे कार्यक्रम

दरअसल, इंदौर का प्रसिद्ध फूड जोन 56 दुकान बाजार अपने खास मौकों पर सजावट और उत्सवों के लिए प्रसिद्ध है. यहां ऐसा कोई मौका नहीं जाता, जब 56 दुकान पर व्यापारी अधिकांश हर उत्सव पूरे उल्लास के साथ न मनाते हों. इस बार सभी ने मिलकर न्यू ईयर के स्थान पर राम मंदिर स्थापना दिवस पर ही न्यू ईयर का फंक्शन आयोजित करने का फैसला किया है. व्यापारी एसोसिएशन के अनुसार, 22 जनवरी को पूरे 56 दुकान बाजार में विशेष विद्युत सज्जा की जाएगी और इस दिन पूरे क्षेत्र में भव्य आयोजन होगा. बाजार को और अधिक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व प्राप्त होगा.

56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा (ETV BHARAT)

22 जनवरी देश के लिए ऐतिहासिक दिन

व्यापारियों का मानना है कि 22 जनवरी का यह दिन पूरे भारत के लिए एक विशेष महत्व रखता है. इस दिन आयोजित होने वाली सजावट और कार्यक्रमों से बाजार में एक उत्साह और जीवंतता का माहौल बनेगा. दरअसल, इंदौर का 56 दुकान फूड जोन पूरी दुनिया में अपने खास तरह के व्यंजन और मालवा की खान-पान की संस्कृति का प्रतीक है. यहां देश-विदेश से हर साल बड़ी संख्या में लोग इंदौरी व्यंजनों का स्वाद लेने पहुंचते हैं.

इंदौर की 56 दुकान जगह क्यों है मशहूर

56 दुकान अपने व्यंजन में शुद्धता और स्वाद के लिए प्रसिद्ध हैं. इसके अलावा यहां सभी व्यापारी मिलकर दीपावली, होली के अलावा मतदाता दिवस से लेकर प्रेम दिवस और अन्य पर्व संबंधित दिवस और दिन की थीम पर आयोजित करते हैं. इस दौरान सभी द्वारा संबंधित थीम पर दुकानों की सजावट होती है. कई अवसरों पर व्यंजन भी मुफ्त परोसे से जाते हैं. 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्माकहते हैं "हमारे लिए 22 जनवरी से बड़ा कोई दिन नहीं है. इस दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का शुभारंभ हुआ था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details