इंदौर: द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवती को छेड़ने की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. आरोप है कि बहन को छेड़ने की बात कहकर झगड़ा कर रहे युवक और उसके रिश्तेदार ने लाठी-डांडे से पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी. घटना के बाद से द्वाराकापुरी क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं. यहां एक दिन पहले ही प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
युवक की पीट-पीटकर हत्या
पुलिस के मुताबिक द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक अपनी बहन को छोड़ने के लिए रिश्तेदार के घर गया था, लेकिन वहीं पास ही रहने वाले अज्जू नामक युवक उसकी बहन को देखकर अश्लील इशारे करने लगा और छेड़छाड़ भी की. इसके बाद जब युवक ने विरोध किया तो उसके साथ हाथापाई करने पर उतारू हो गया. इसके बाद युवती के भाई ने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर छेड़छाड़ करने वाले युवक अज्जू पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में युवक की मौत को गई.
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
घटनाक्रम की जानकारी जब द्वारकापुरी पुलिस को लगी तो, पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, " हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा."