मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में पुल के नीचे बोरी में बंद मिले दो भ्रूण, आरोपियों की खोज में जुटी पुलिस - INDORE 2 FETUSES FOUND

इंदौर के गड़बड़ी पुल के नीचे दो बच्चों के भ्रूण मिले हैं. पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

INDORE 2 FETUSES FOUND
इंदौर में बोरी में बंद मिले दो भ्रूण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

इंदौर:इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दो भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने भ्रूण को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस कृत्य को करने वालों तक भी जल्द ही पहुंचने की बात कर रही है. फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. वहीं इंदौर के विभिन्न अस्पतालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पुल के नीचे मिले दो अविकसित भ्रुण
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को रविवार सुबह लोगों से सूचना मिली थी कि गड़बड़ी पुल के नीचे नाले में बोरे में कुछ बंद रखा हुआ है.. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी खोलकर देखा तो उसमें दो बच्चों के भ्रूण रखे मिले. फिलहाल दोनों बच्चों के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. माना जा रहा है कि अवैध गर्भ को छुपाने के उद्देश्य से यह कृत्य किया गया है. बता दें कि इंदौर में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat)

मामले की जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि, ''गड़बड़ी वाली पुलिया के नीचे बोरे में दो अविकसित भ्रुण मिले हैं, जो लगभग दो-ढाई महीने के हैं. प्रथम दृष्टया यह अबॉर्शन का मामला लग रहा है. पुलिस ने विवेचना में इस प्रकरण को ले लिया है. हमारी पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है. निश्चित तौर पर यह गैरकानूनी है. किन लोगों ने और किस क्लीनिक व अस्पताल में ऐसा कृत्य किया गया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details