इंदौर:इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दो भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने भ्रूण को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस कृत्य को करने वालों तक भी जल्द ही पहुंचने की बात कर रही है. फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. वहीं इंदौर के विभिन्न अस्पतालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.
इंदौर में पुल के नीचे बोरी में बंद मिले दो भ्रूण, आरोपियों की खोज में जुटी पुलिस - INDORE 2 FETUSES FOUND
इंदौर के गड़बड़ी पुल के नीचे दो बच्चों के भ्रूण मिले हैं. पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 5 hours ago
पुल के नीचे मिले दो अविकसित भ्रुण
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को रविवार सुबह लोगों से सूचना मिली थी कि गड़बड़ी पुल के नीचे नाले में बोरे में कुछ बंद रखा हुआ है.. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी खोलकर देखा तो उसमें दो बच्चों के भ्रूण रखे मिले. फिलहाल दोनों बच्चों के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. माना जा रहा है कि अवैध गर्भ को छुपाने के उद्देश्य से यह कृत्य किया गया है. बता दें कि इंदौर में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं.
- इंदौर में किसान के खेत में मिला भ्रूण का शव, जांच में जुटी पुलिस
- नीमच में दिल दहला देने वाला मामला, भ्रूण का शव मुंह में दबाए छत पर पहुंचा कुत्ता - कुत्ता मुंह में भ्रूण शव
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि, ''गड़बड़ी वाली पुलिया के नीचे बोरे में दो अविकसित भ्रुण मिले हैं, जो लगभग दो-ढाई महीने के हैं. प्रथम दृष्टया यह अबॉर्शन का मामला लग रहा है. पुलिस ने विवेचना में इस प्रकरण को ले लिया है. हमारी पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है. निश्चित तौर पर यह गैरकानूनी है. किन लोगों ने और किस क्लीनिक व अस्पताल में ऐसा कृत्य किया गया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''