मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए क्या है सागवान के पौधे तैयार करने की क्रोबार विधि, इंदौर के फॉरेस्ट रेंज में रोपे जाएंगे 15 लाख पौधे - Teak planted using crowbar method

सागवान की लकड़ी की गिनती सबसे कीमती और मजबूत लकड़ियों में होती है. लेकिन इनके पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है. जिसको लेकर इंदौर वन विभाग जिले में सागवान के पेड़ लगाने जा रहा है, वह भी नई पद्धिति से. क्रोबार विधि से फॉरेस्ट रेंज में 15 लाख पौधे रोपे जाएंगे. जानिये क्या है क्रोबार विधि और किस तरह से करती है काम.

TEAK PLANTED USING CROWBAR METHOD
सागवान के पौधे तैयार करने की क्रोबार विधि (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 7:36 AM IST

इंदौर। देश भर में महंगी इमारती लकड़ी का पर्याय सागवान के वृक्ष की अंधाधुंध कटाई की भरपाई अब रूट शूट विधि से तैयार किए गए पौधों से होगी. दरअसल इंदौर वन मंडल में अब इन पौधों को क्रोबार पद्धति से लगाया जाएगा. इंदौर वन मंडल ने इसके लिए इंदौर समेत महू, मानपुर और चोरल के जंगलों में 15 लाख सागवान के पेड़ लगाने का फैसला किया है. इंदौर जिले में सागवान के पौधे लगाने की क्रोबार प्लाटिंग तकनीक में 1 साल पहले बुवाई कर तैयार किए गए 9 इंची रूट वाले और 2 इंच तने वाले पौधे तैयार किए गए हैं.

इंदौर फॉरेस्ट रेंज में रोपे जाएंगे 15 लाख सागवान के पौधे (Etv Bharat)

क्रोबार प्रक्रिया से तेजी से बढ़ेंगे पौधे

इन पौधों को लगाने के लिए क्रोबार कहे जाने वाले लोहे के सरिया से जमीन में एक 9 इंच का गड्ढा किया जाएगा. इस गड्ढे में यह रूट शूट वाला पौधा लगाकर मिट्टी को दबा दिया जाएगा. वन विभाग का दावा है कि इस प्रक्रिया से पौधे तेजी से वृद्धि करेंगे और कुछ दिनों में पौधा बड़ा हो जाएगा. इंदौर डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी के मुताबिक ''न केवल इंदौर वन मंडल बल्कि वन विकास निगम भी सागवान के पेड़ लगाने के लिए इसी विधि का उपयोग कर रहा है.''

प्लांटिग को लेकर टेंडर जारी

डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा, ''इंदौर में लगने वाले 51 लाख पौधे में से 15 लाख पौधे इस विधि से इंदौर वन मंडल इलाकों में लगाए जाएंगे. फिलहाल वन विभाग ने जो पौधे लगाए हैं उनके अलावा अतिरिक्त पौधे खरीदने के लिए टेंडर जारी किया गया है. 2 जुलाई को टेंडर ओपन होने के बाद शेष पौधों की आपूर्ति भी हो जाएगी. इसके बाद 7 जुलाई से यह पौधे क्रोबार पद्धति से लगना शुरू हो जाएंगे.'' Ek Ped Maa ke Naam Campaign

Also Read:

नए मिशन पर इंदौर! क्लीन सिटी में चलेगा दुनिया का सबसे बड़ा प्लांटेशन ड्राइव, रोपे जाएंगे 51 लाख पौधे - indore plantation world record

मध्य प्रदेश के बढ़ते तापमान से सरकार परेशान, करोड़ों पौधे लगाकर कंट्रोल करने की बड़ी तैयारी - Madhya Pradesh Plantation Campaign

लखपति बना सकती है हाइब्रिड अंजीर की खेती, जबलपुर के किसान को मिल रहा बंपर उत्पादन - Jabalpur Farmer Earn From Anjeer

वन विभाग की नर्सरी में भी तैयार हुए पौधे

इंदौर में करीब 15 लाख पौधे लगाने के पूर्व वन विभाग की तमाम नर्सरियों से पौधे एकत्र किए जा रहे हैं. इसके अलावा चोरल, मानपुर और महू रेंज से भी पौधे बुलवाए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य नर्सरियों से भी सागवान के पौधे बुलवाकर लगवाए जाएंगे.

Last Updated : Jun 29, 2024, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details