मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर से सटे राउ के बालिका गृह की दीवार फांदकर गायब हो गईं दो नाबालिग - indiore Two minors missing - INDIORE TWO MINORS MISSING

इंदौर में बालिका गृह से मंगलवार तड़के दो नाबालिग लड़किया गायब हो गईं. आश्रम प्रबंधन के अनुसार दोनों लड़कियां दीवार फांदकर गई हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

indiore Two minors missing
इंदौर के बालिका गृह की दीवार फांदकर गायब हो गईं दो नाबालिग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 10:42 AM IST

इंदौर।इंदौर से सटे राउ पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित बालिका गृह से दो बच्ची अचानक लापता हो गईं. बालिका गृह आश्रम के प्रबंधक ने इसकी जानकारी राउ पुलिस को दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास के पुलिस थानों को सूचित कर दिया है. इसके साथ ही बालिका गृह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल बालिकाओं का कोई सुराग पुलिस को नहीं लग सका है.

संभावना है कि कोई व्यक्ति फुसलाकर ले गया

इंदौर के राउ थाना क्षेत्र के बालिका गृह आश्रम से दो नाबालिगों के गायब होने से हड़कंप मचा है. बताया जाता है कि मंगलवार अलसुबह आश्रम की दीवार फांद कर दोनों बालिकाएं गायब हुई हैं. जैसे ही अलसुबह आश्रम के प्रबंधक को पूरे मामले की जानकारी लगी तो पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस दोनों बालिकाओं को तलाश रही है. अनुमान है कि दोनों नाबालिगों को फुसलाकर कर कोई अज्ञात व्यक्ति लेकर गया है. दोनों बालिकाएं काफी दिनों से बाल गृह आश्रम में रह रही थीं.

ये खबरें भी पढ़ें...

नर्मदापुरम के कलेक्टर इटारसी के बालिका गृह पहुंचे, डॉ. कलाम का उदहारण देते हुए शिक्षा के लिए किया प्रेरित

बालिका सुधार गृह में पानी पीते ही 11 बच्चियों की अचानक बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक रही पुलिस

एक बच्ची झाबुआ की रहने वाली है. जो पिछले काफी दिनों से आश्रम में रह रही थी. दूसरी बच्ची महू थाना क्षेत्र के किशनगंज की रहने वाली है. फिलहाल दोनों नाबालिगों की तलाश में पुलिस ने उनके घर के साथ ही विभिन्न जगहों पर दबिश दी है. पुलिस ने बालिका ग्रह आश्रम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. परिजनों के अलावा आश्रम में रहने वाली लड़कियों से पुलिस सुराग लगाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details