Indigo Flight Seat Missing: भोपाल की फ्लायर यवनिका शाह के लिए इंडिगो की उड़ान किसी नाइटमेयर से कम नहीं थी. महिला बैंगलुरु से भोपाल के लिए फ्लाइट लेने कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट पहुंची. उसने अपना चेकइन किया और आराम से फ्लाइड की बोर्डिंग का इंतजार करने लगी. शायद इस इंतजार में उसे पता नहीं था कि जब वो प्लेन पर बोर्ड करेगी तो उसे क्या नजारा देखने को मिलेगा. उसे एक बड़ा ही शॉकिंग सर्प्राइज मिलने जा रहा था. यह उड़ान यवनिका के लिए ताउम्र यादगार रहने वाली थी.
एयरक्राफ्ट के गायब सीट की फोटो शेयर की
यवनिका ने जो फोटो अपने एक्स पोस्ट पर शेयर किया है उसमें 3 सीटों से कुशन गायब दिख रहे हैं. प्लेन में अंदर आते ही जब ये नजारा इस फ्लायर के सामने आया तो वो भौचक्की रह गईं. पोस्ट से पता चलता है कि यवनिका काफी दुखी थीं और साथ ही वो एयरलाइन से इसकी शिकायत करना चाहती थीं. इसके लिए उन्होने सोशल मीडिया X का सहारा लिया. घनचक्कर बनीं इस महिला ने काफी वक्त तक सीट को घूरा और फिर उसे अपने मोबाइल के कैमरे से कैप्चर कर लिया.
इंडिगो को टैग कर महिला पैसेंजर ने क्या लिखा
यवनिका शाह ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "इंडिगो, बेहद सुंदर और दिलचस्प है ये. मुझे उम्मीद है कि मै बैंगलुरु से भोपाल सेफ लैंड करुंगी. ये है आपकी फ्लाइट 6E 6465 का हाल." यावनिका के X-Post बायो से पता चलता है कि वो एक बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट हैं जिनकी उम्र 27 साल है. वो लगातार बिजनेस ट्रिप्स के लिए अलग-अलग एयरलाइन्स से यात्रा करती रहती हैं.