रोहतक: भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर 2024 को कई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. इनमें एक रोहतक मदार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी शामिल है. इस स्पेशल ट्रेन का राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा. ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में रिंग्स स्टेशन पर भी रुकेगी, जहां से खाटू श्याम मंदिर की दूरी करीब 25 किलोमीटर है. रोहतक-मदार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर रोहतक रेलवे स्टेशन से रवाना हुई.
रोहतक मदार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत: ये स्पेशल ट्रेन रोहतक से झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल, रिंग्स, फुलेरा, किशनगढ़ होते हुए रात 12 बजे राजस्थान के मदार पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने भारत सरकार का आभार जताया है. स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे ज्यादातर यात्री रिंग्स रेलवे पर उतरेंगे, जहां से वे राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर जाएंगे.
खाटू श्याम मंदिर जाने वाले लोगों को सुविधा: रेल यात्री सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह और सपना ने कहा कि भारत सरकार का ये कदम सराहनीय है. भविष्य में इस प्रकार की स्पेशल ट्रेन और भी चलानी चाहिए ताकि यात्रियों को सुविधा हो. गौरतलब है कि खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में सीकर शहर से 43 किमी दूर खाटू गांव में स्थित है. ये देवता कृष्ण और बर्बरीक की पूजा करने के लिए एक तीर्थ स्थल है, जिन्हें अक्सर कुलदेवता के रूप में पूजा जाता है.