उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महालेट चलेंगी यूपी की ये 13 ट्रेनें, आखिर क्या है वजह, किस दिन देरी से चलेगी?

Indian Railways: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को किया रीशेड्यूल. रेलवे की ओर से जारी किया गया.

indian railways double decker express avadh assam express 13 trains passing up rescheduled today
रेलवे यूपी से गुजरने वाली 13 ट्रेनें लेट चलाएगा. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 6:50 AM IST

लखनऊ: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की यूपी से गुजरने वाली 13 ट्रेनें देरी से चलाई जाएंगी. आखिर इसकी वजह क्या है चलिए आगे जानते हैं.

इस वजह से 13 ट्रेनें की गई रीशेड्यूलःउत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में महरौली यार्ड में निर्माण कायों की वजह से डबलडेकर एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रीशेड्यूल कर चलाया जाएगा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 15910 लालगढ डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 13, 28 नवंबर, 4, 19, 25 दिसम्बर और पांच जनवरी को 240 मिनट देरी से चलाई जाएगी.

ये ट्रेनें भी लेट चलेंगीःउन्होंने बताया कि 12558 आनंदविहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नौ, 11, 24 वंबर को आनंदविहार से डेठ घंटे, 14014 आनंदविहार सुलतानपुर एक्सप्रेस नौ को एक घंटे, 14008 आनंदविहार रक्सौल एक्सप्रेस 19 को एक घंटे, 14016 आनंदविहार रक्सौली एक्सप्रेस 24 नवंबर को एक घंटे, 12524 नई दिल्ली न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस 24 को डेट घंटे देरी से चलाई जाएगी.


दानापुर समेत इन ट्रेनों के बारे में भी जान लीजिए: 13257 दानापुर आनंदविहार एक्सप्रेस 19 नवंबर, 12 दिसम्बर व पांच जनवरी को रास्ते में डेढ घंटे, 15273 रक्सौल आनंदविहार एक्सप्रेस 19, 25 दिसम्बर, पांच जनवरी को डेट घंटे, 22541 बनारस आनंदविहार एक्सप्रेस 19 दिसम्बर व पांच जनवरी को 90 मिनट, 15057 गोरखपुर आनंदविहार एक्सप्रेस 19 दिसम्बर को डेठ घंटे, 12583 लखनऊ आनंदविहार एक्सप्रेस 20 व 26 दिसम्बर को एक घंटे, 15279 सहरसा आनंदविहार एक्सपेप्स 19 दिसंबर, पांच जनवरी को एक घंटे, 19270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस पांच जनवरी को एक घंटे रास्ते में रोककर चलाई जाएगी.

परेशानी होने पर ऐसे लें मददःउन्होंने कहा कि ट्रेनों से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए यात्री रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर कॉल कर सकते हैं.

कार्तिक पूर्णिमा पर चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनेंःअयोध्या धाम में आगामी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05078/05077 गोण्डा-अयोध्या धाम-गोण्डा मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन गोण्डा से नौ से 15 नवम्बर तक और अयोध्या धाम से 10 से 16 नवम्बर तक सात फेरों के लिए चलेगी. इसके अलावा मनकापुर-गोण्डा मेला विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी.

कब चलेंगी स्पेशल ट्रेनेंःपूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05078 गोण्डा-अयोध्या धाम मेला स्पेशल ट्रेन नौ से 15 नवम्बर तक गोण्डा से रात 21.47 बजे चलेगी. बरूआचक से 21.58 बजे, मोतीगंज से 22.07 बजे, झिलाही से 22.28 बजे, मनकापुर से 22.55 बजे, टिकरी से 23.15 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 23.25 बजे, कटरा से 23.36 बजे और रामघाट हाल्ट से 23.46 बजे छूटकर रात 12 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05077 अयोध्या धाम-गोण्डा मेला स्पेशल ट्रेन 10 से 16 नवम्बर तक अयोध्या धाम से 00.45 बजे चलेगी. रामघाट हाल्ट से 00.54 बजे, कटरा से 01.04 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 01.15 बजे, टिकरी से 01.25 बजे, मनकापुर से 02.25 बजे, झिलाही से 02.35 बजे, मोतीगंज से 02.58 बजे और बरूआचक 03.12 बजे छूटकर 03.25 बजे गोण्डा पहुंचेगी. इस ट्रेन में डेमू के छह कोच लगाए जाएंगे.

चलेगी मनकापुर-गोण्डा मेला विशेष ट्रेन: इसके अलावा 05079 मनकापुर-गोण्डा मेला विशेष गाड़ी भी चलेगी. नौ से 15 नवम्बर तक मनकापुर से 13.35 बजे प्रस्थान कर झिलाही से 13.43 बजे, मोतीगंज से 13.52 बजे और बरूआचक से 14.02 बजे छूटकर गोण्डा 14.25 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05080 गोण्डा-मनकापुर मेला विशेष गाड़ी नौ से 15 नवम्बर तक गोण्डा से 15.20 बजे प्रस्थान कर बरूआचक से 15.31 बजे, मोतीगंज से 15.42 बजे, झिलाही से 16.04 बजे छूटकर 16.35 बजे मनकापुरपहुंचेगी. इस ट्रेन में मेमू के आठ कोच लगेंगे.

ये भी पढ़ेंः गजब! बनारस में एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं 2 ट्रेनें; ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ, नहीं होने दिया हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details