रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन को भी एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. रायपुर रेल मंडल ने काम भी शुरू कर दिया है. रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है, जिससे दिव्यांगजनों को रेलवे स्टेशन पर होने वाली परेशानी और दिक्कतों से निजात मिलेगी.
दिव्यांग फ्रेंडली होंगे बड़े रेलवे स्टेशन: रायपुर रेल मंडल में 54 स्टेशन हैं. रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया, "अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 15 स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत डेवलप किया जा रहा है. जिसमें रेल यात्रियों को पहले की तुलना में काफी कुछ सुविधाएं मिलेंगी.''
दिव्यांग फ्रेंडली होंगे स्टेशन (ETV Bharat)
अमृत भारत स्टेशन स्कीम ABSS के तहत बदलेगा स्वरूप: सीनियर डीसीएम ने बताया, एक फोकस एरिया के रूप में दिव्यांगजनों को रखा गया है ताकि दिव्यांगजन आसानी से रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे प्लेटफार्म, लिफ्ट, टिकट काउंटर, वॉशरूम जैसी जगह पर आसानी से पहुंच सकेंगे, इसलिए स्टेशन को दिव्यांग फ्रेंडली बनाने का प्रयास चल रहा है. इस फाइनेंशियल ईयर में 2 मेजर स्टेशन रायपुर और दुर्ग, जो ऑलरेडी इस कैटेगरी में हैं, इसके साथ ही 10 अन्य स्टेशन को डेवलप किया गया है.
14 और स्टेशनों का होगा काया कल्प: अमृत भारत स्टेशन में पहला स्टेशन भिलाई है, जिसका काम लगभग अंतिम चरणों में है. वहां पर भी रेलयात्रियों को अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. अमृत भारत स्टेशन के तहत 14 अन्य स्टेशन को इसी फाइनेंशियल ईयर साल 2024-25 में डेवलप कर लिया जाएगा.
रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा: रायपुर रेल मंडल में 54 स्टेशन हैं, जिसमें बचे हुए 24 स्टेशन को अगले फाइनेंशियल ईयर साल 2025-2026 में डेवलप कर लिया जाएगा. बड़े स्टेशन के साथ ही ब्रांच लाइन या फिर रिमोट एरिया के स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन के तहत डेवलप किया जाएगा. तीन अमृत भारत स्टेशन के साथ ही 4 छोटे स्टेशन को भी टारगेट किया गया है. 4 छोटे स्टेशन में सिकोसा, पवारा, भैंसपुर और सलईटोला शामिल हैं.