हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव के लिए इनेलो ने जारी की दूसरी लिस्ट, 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा - INLD SECOND LIST FOR HARYANA - INLD SECOND LIST FOR HARYANA

INLD released the second list of candidates for Haryana elections : हरियाणा चुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल यानि इनेलो ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी कर दी है. अपनी दूसरी सूची में इनेलो ने कुल 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. दूसरी लिस्ट के मुताबिक कलायत विधानसभा से खुद रामपाल माजरा चुनाव लड़ेंगे. वहीं इनेलो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की पत्नी शीला राठी को बहादुरगढ़ से टिकट दिया गया है.

Indian National Lok Dal released the second list of candidates for Haryana elections Abhay Singh chautala Rampal Majra
हरियाणा चुनाव के लिए इनेलो ने जारी की दूसरी लिस्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 6:37 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा चुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल यानि इनेलो ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी कर दी है. अपनी दूसरी सूची में इनेलो ने कुल 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि हरियाणा चुनाव के लिए बसपा के साथ इनेलो ने गठबंधन कर रखा है.

इनेलो की दूसरी लिस्ट जारी :इनेलो के स्टेट प्रेसिडेंट रामपाल माजरा ने इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला की सहमति के बाद हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है.

7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा (Etv Bharat)

कलायत से लड़ेंगे रामपाल माजरा :दूसरी लिस्ट के मुताबिक कलायत विधानसभा से खुद पार्टी अध्यक्ष रामपाल माजरा चुनाव लड़ेंगे. वे यहां से 3 बार विधायक रह चुके हैं.

कलायत से लड़ेंगे रामपाल माजरा (Etv Bharat)

लाडवा से लड़ेंगे शेर सिंह बड़शामी :वहीं लाडवा विधानसभा सीट से शेर सिंह बड़शामी को मैदान में उतारा गया है. शेर सिंह पहले भी यहां से विधायक रह चुके हैं.

लाडवा से शेर सिंह बड़शामी (Etv Bharat)

रानियां सीट से लड़ेंगे अर्जुन सिंह चौटाला :इसके अलावा रानियां सीट से इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन सिंह चौटाला चुनाव लड़ेंगे. अर्जुन सिंह चौटाला इनेलो की यूथ विंग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं साल 2019 के विधानसभा चुनाव में रानियां सीट से उनके दादा रणजीत सिंह चौटाला को निर्दलीय विधायक चुना गया था.

रानियां सीट से लड़ेंगे अर्जुन सिंह चौटाला (Etv Bharat)

नफे सिंह राठी की पत्नी को दिया गया टिकट :इस बीच बहादुरगढ़ से शीला राठी को मैदान में उतारा गया है. दूसरी लिस्ट में शीला राठी का नाम सबसे चौंकाने वाला है. वे इनेलो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की पत्नी हैं. कुछ ही महीनों पहले नफे सिंह राठी की बीच सड़क पर दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.

नफे सिंह राठी की पत्नी को दिया गया टिकट (Etv Bharat)

नारनौंद से उमेद लोहान :वहीं नारनौंद विधानसभा सीट से उमेद लोहान विधानसभा की लड़ाई लड़ेंगे. वे चौटाला परिवार में फूट के बाद जेजेपी के साथ चले गए थे. फिर वे जेजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे और फिर अभय चौटाला के कहने पर दोबारा इनेलो में आ गए थे. उमेद लोहान अभय चौटाला के काफी करीबी माने जाते हैं.

नारनौंद से उमेद लोहान (Etv Bharat)

हथीन से लड़ेंगे तैयब हुसैन भीमसिका :इसके अलावा हथीन विधानसभा सीट से तैयब हुसैन भीमसिका को मैदान में उतारा गया है.

हथीन से लड़ेंगे तैयब हुसैन भीमसिका (Etv Bharat)

कालांवली से लड़ेंगे गुरतेज सिंह सुखचैन :वहीं कालांवाली विधानसभा सीट से गुरतेज सिंह सुखचैन को मौका दिया गया है.

कालांवली से लड़ेंगे गुरतेज सिंह सुखचैन (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :JJP के 3 विधायकों की BJP में एंट्री, हरियाणा CM की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन, रामनिवास सुरजाखेड़ा को नो एंट्री

ये भी पढ़ें :जेजेपी को हरियाणा में तगड़ा झटका, विधायक रामकुमार गौतम ने छोड़ी पार्टी, मां-बेटे समेत 3 विधायक बचे

ये भी पढ़ें :हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख, अब 5 अक्टूबर को वोटिंग, 8 अक्टूबर को काउंटिंग, चुनाव आयोग का फैसला

Last Updated : Sep 1, 2024, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details