राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में भारतीय सेना के हवलदार जयपाल यादव का निधन, सालभर के बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि - ARMY JAWAN DIED IN ROAD ACCIDENT

सड़क हादसे में राजस्थान के चूरू निवासी जवान जयपाल यादव का निधन. पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार.

ARMY JAWAN DIED IN ROAD ACCIDENT
भारतीय सेना के हवलदार जयपाल यादव का निधन (ETV BHARAT churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2024, 8:11 PM IST

चूरू : भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात चूरू के सिरसला ग्राम निवासी 40 वर्षीय जयपाल यादव का दिल्ली कैंट में सड़क हादसे में निधन हो गया. यह हादसा उनके ड्यूटी पर जाने के दौरान हुआ. वहीं, रविवार को उनके पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ हवलदार जयपाल यादव का अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें उनके सालभर के बेटे ने मुखाग्नि दी.

वहीं, 20 दिसंबर की देर शाम को ड्यूटी पर जाने के दौरान यह हादसा हुआ था, जिसमें उनका निधन हो गया. उसके बाद रविवार को आर्मी की एंबुलेंस से उनके पार्थिव देह को दुधवा खरा लाया गया, जहां से सिरसला गांव तक ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा निकाली.

इसे भी पढ़ें -सिंघाना के बीएसएफ जवान का सड़क हादसे में निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

इधर, पार्थिव देह के गांव पहुंचने पर पूरा गांव शोक में डूब गया. साथ ही जनप्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित कर हवलदार जयपाल यादव को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद सेना के जवानों के गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान चूरू सांसद राहुल कस्वां, विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, एएसपी लोकेंद्र दादरवाल, उपजिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, पूर्व सभापति विजय शर्मा, दुधवा खारा थानाधिकारी रतनलाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

परिवार के लोगों ने बताया कि जयपाल 3 दिसंबर, 2002 को सेना में भर्ती हुए थे. वह आर्मी में हवलदार थे. इनकी शादी 2004 में हिसार के डामान गांव की कैलाश के साथ हुई थी. उनका एक साल का बेटा है, जिसका 3 दिन बाद जन्मदिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details