झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

20 फरवरी को रांची पहुंचेंगे भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी, जेएससीए प्रबंधन की तैयारी लगभग पूरी - भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी

India vs England test match in Ranchi. भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट का टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा. मैच को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जवानों और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. स्टेडियम को चकाचक बनाया जा रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-February-2024/jh-ran-02-avb-cricket-7203712_19022024152337_1902f_1708336417_89.jpg
India vs England Test Match

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 5:18 PM IST

रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच की तैयारी पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता हितेश कुमार चौधरी.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले क्रिकेट के टेस्ट मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. वहीं स्टेडियम प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से मैच को लेकर तैयारी तेज कर दी गई हैं.

20 फरवरी को भारत और इंग्लैंड की टीम पहुंचेगी रांची

20 फरवरी को भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी रांची पहुंचेंगे. इसे लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं इसे लेकर पिछले दिनों रांची डीसी और एसएसपी की जेएससीए प्रबंधन के साथ बैठक हुई थी. जिसमें मैच को लेकर करीब डेढ़ हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए गए थे.

21 और 22 फरवरी को प्रैक्टिस सेशन

जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को रांची पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी रेडिशन ब्लू होटल में आराम करेंगे. वहीं 21 और 22 फरवरी को प्रैक्टिस सेशन चलेगा. प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ी और इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाते दिखेंगे.

20 फरवरी से ऑफलाइन टिकट की बिक्री होगी शुरू

वहीं रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले क्रिकेट के टेस्ट मैच को लेकर 20 फरवरी से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी. इसे लेकर टिकट काउंटर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. टिकट काउंटर पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है, ताकि भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी हो सके. वही टिकट काउंटर के पास सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी.

होटल से लेकर मैदान तक पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

होटल से लेकर मैदान तक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को समुचित सुरक्षा मिल सके. इसे लेकर पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. सभी मुख्य स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी.

जेएससीए स्टेडियम में लगाई जाएगी प्रदर्शनी

वहीं जो लोग इस बार क्रिकेट देखने के लिए टिकट खरीदेंगे, उन्हें एक एग्जीबिशन भी देखने का मौका मिलेगा. यह एग्जीबिशन जेएससीए स्टेडियम में ब्रिटिश हाई कमीशन की ओर से लगाया जाएगा. इस एग्जीबिशन में ब्रिटेन के कई लैंडमार्क और ऐतिहासिक तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. खिलाड़ियों के आने से पहले जेएससीए प्रबंधन की तरफ से सारी तैयारी कर ली गई हैं.

स्टेडियम में दर्शकों के लिए मुफ्त पेयजल की सुविधा

वहीं इस बार स्टेडिमय में मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए मुफ्त पेयजल की सुविधा मुहैया कराई गई है, ताकि टेस्ट क्रिकेट के प्रति लोगों का रूझान बढ़ सके. वहीं इस बार मैच देखने के लिए कई विदेशी दर्शक भी रांची पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए धुर्वा इलाके में साफ-सफाई के भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची में क्रिकेट का टेस्ट मैच: भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू

रांची में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है भारत, आखिरी बार इस टीम को चटाई थी धूल

Cricket World Cup 2023: रांची में जेएससीए स्टेडियम में क्यों नहीं हो पाया क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक भी मैच, जानें क्या रही वजह!

ABOUT THE AUTHOR

...view details