नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं कोहरे के साथ लोगों को शीतलहर का भी सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आज सुबह तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सुबह 9:30 बजे सफदरजंग और पालम में तामपान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2.8 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहेगा और हवा पांच किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी.
वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं 27 से 30 जनवरी तक अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 367 दर्ज किया गया है, जो की बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह एक्यूआई 405, गुरुग्राम में 341, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 365 और नोएडा में 334 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के सिरी फोर्ट में 413, आरके पुरम में 423, पंजाबी बाग में 401, नेहरू नगर में 418, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 406, विवेक विहार में 430, ओखला फेज टू में 408 और आनंद विहार में एक्यूआई 405 दर्ज किया गया.