नई दिल्ली/नोएडा: भारत शिक्षा एक्सपो का आयोजन आगामी 11 से 13 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा. इसकी तैयारी के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को इंडिया एक्सपो मार्ट और ग्रेटर नोएडा स्थित शिक्षण संस्थाओं व शिक्षा जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने इस आयोजन से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की. इस आयोजन से शिक्षा जगत की वैश्विक बाजार में उभरती मांगों को देखते हुए शैक्षिक ढांचा तैयार करने में मदद मिलेगी.
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि शिक्षा के विश्व गुरु के रूप में भारत की भूमिका को रेखांकित करने के लिए आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश की प्रतिभा हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि यह एक्सपो असीमित शिक्षा अवसरों का पता लगाने और छात्रों के भविष्य को नया आकार देने में अहम भूमिका निभाएगा. यह आयोजन छात्रों के भविष्य के लिहाज से शिक्षा का प्रारूप तय करने के लिए एक मंच तैयार करेगा.
यह एक्सपो असीमित शिक्षा अवसरों का पता लगाने और छात्रों के भविष्य को नया आकार देने में अहम भूमिका निभाएगा. (ETV BHARAT) एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो में कार्यशालाओं और इंटरएक्टिव प्रयोगशालाओं के जरिए प्रतिभागियों की सफलता के लिए मजबूत आधार तलाशने का प्रयास किया जाएगा. इस आयोजन के जरिए वैश्विक बाजार में उभरती मांगों को देखते हुए शैक्षिक ढांचा तैयार करने में भी मदद मिलेगी.
ग्रेटर नोएडा में होगा भारत शिक्षा एक्सपो, एक्सपोमार्ट में 11 से 13 नवंबर तक होगा आयोजन (ETV BHARAT) इंडिया एक्सपो मार्ट के अनुसार, भारत शिक्षा एक्सपो में अलग-अलग जोन बनाए जाएंगे. स्कूल जोन में प्राइमरी से सेकेंडरी एजुकेशन पर फोकस किया जाएगा. कॉलेज और विश्वविद्यालय जॉन में उच्च शिक्षा संस्थानों, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर्स व रिसर्च के अवसरों आदि पर फोकस होगा. इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट, फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स जोन भी बनाए जाएंगे, जिसमें तमाम आधुनिक एवं तकनीकी युक्त जानकारी प्राप्त हो सकेगी.
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्कूलों, कॉलेज, विश्वविद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों से बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया है. भारत शिक्षा एक्सपो के आयोजन के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसमें प्राधिकरण की एसीईओ, इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष और सीईओ, भारत शिक्षा एक्सपो 2024 के चेयरपर्सन डॉ हरिवंश चतुर्वेदी सहित 10 प्रतिनिधि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
- ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में बैटरी शो इंडिया और रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो का शुभारंभ
- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में गाजियाबाद के उद्योग भी लेंगे हिस्सा, नजर आएंगे इंजीनियरिंग गुड्स