झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेरमो में महागठबंधन की चुनावी आमसभा, गिरिडीह सांसद पर वसूली का लगाया गया आरोप, मथुरा महतो को की गई जीत दिलाने की अपील - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Mathura Mahato election meeting in Bermo. बोकारो के बेरमो में महागठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो ने चुनावी आमसभा की. बेरमो विधायक अनुप सिंह भी सभा में मौजूद रहे. इस दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पर निशाना साधा गया और उनके खिलाफ मथुरा महतो को जीत दिलाने की अपील की गई.

Mathura Mahato election meeting
Mathura Mahato election meeting

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 7:36 AM IST

नेताओं के बयान

बोकारो: गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बोकारो जिले के बेरमो के ढोरी नंबर 5 में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी आमसभा हुई. इसमें गिरिडीह लोकसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो के साथ ही बेरमो विधायक अनुप सिंह भी मौजूद रहे. जनसभा में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बेरमो विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी मथुरा महतो को डेढ़ लाख वोट दिलाने का काम करेंगे.

कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि जब से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी चुनाव जीते हैं, बेरमो में दहशत का माहौल है. वे प्रत्येक व्यापारी और डीओ होल्डर से प्रति ट्रक 100/- रुपये ले रहे हैं, जो पहले कभी नहीं किया गया था. अनुप सिंह ने बीजेपी पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे को हमेशा दरकिनार किया है.

गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि पिछली बार सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी टेकलाल महतो के बेटे जयप्रकाश भाई पटेल के दम पर चुनाव जीते थे और उन्होंने जगन्नाथ बाबू को हराने का काम किया था. इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार जय प्रकाश भाई पटेल उनकी चाल को समझ गये और पार्टी छोड़कर महागठबंधन का उम्मीदवार बनकर हजारीबाग से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार सभी मिलकर चंद्रप्रकाश चौधरी को हरा कर रामगढ़ भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details