राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल में भारत बना चैंपियन, खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश को हराया - IHF Trophy Handball - IHF TROPHY HANDBALL

जयपुर के सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में संपन्न आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल में यूथ व जूनियर वर्ग का खिताब मेजबान भारत ने अपने नाम किया. भारत ने दोनों वर्ग में खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश को शिकस्त दी.

आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल में भारत बना चैंपियन
आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल में भारत बना चैंपियन (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 1:44 PM IST

जयपुर.मेजबान भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में संपन्न आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल में यूथ व जूनियर वर्ग का खिताब अपने नाम किया. यूथ वर्ग के खिताबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 56-36 से हराया. मध्यांतर तक भारत ने 31-14 से लीड ले रखी थी. टूर्नामेंट में मालदीव को हरा नेपाल ने तीसरा स्थान हासिल किया. जूनियर वर्ग के फाइनल ने भारत ने बांग्लादेश को 55-25 से हराया. हाफ टाइम तक भारत 31-16 से आगे था. नेपाल को हराकर मालदीव तीसरे स्थान पर रहा.

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डॉ. तेजराज सिंह ने बताया कि आईएचफ़ ट्रॉफी हैंडबॉल में यूथ व जूनियर वर्ग में चार देशों मेजबान भारत, नेपाल, मालदीव व बांग्लादेश की टीमों ने भाग लिया, जबकि निर्णायक कतर व कुवैत से आए थे. जबकि आईएचएफ़ के लेक्चरर ट्यूनीशिया से समीर मैक्लॉफ़ व कुवैत से डॉ. ख़ालिद अल्सारजी आए थे.

पढ़ें: आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल: भारतीय यूथ टीम की लगातार दूसरी जीत,आज होंगे चार मुकाबले

नवदीप और अनूप मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर : उन्होंने बताया कि यह जयपुर में चौथी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी. इससे पहले 1996 में पहली दक्षिण एशियाई हैंडबॉल चैंपियनशिप (पुरुष व महिला), 2011 में आईएचएफ़ इंटर कांटीनेंटल ट्रॉफी व 2019 में एशियन यूथ महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें दस देशों की टीमों ने भाग लिया था. यूथ वर्ग में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर भारत के नवदीप को अतिरिक्त कमिश्नर इनकम टैक्स राजेंद्र शेखावत ने पुरस्कार दिया. जूनियर वर्ग के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर भारत के अनूप को हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला व पीएचएल के ऑनर अभिनव बाँठिया ने पुरस्कार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details