जयपुर.मेजबान भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में संपन्न आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल में यूथ व जूनियर वर्ग का खिताब अपने नाम किया. यूथ वर्ग के खिताबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 56-36 से हराया. मध्यांतर तक भारत ने 31-14 से लीड ले रखी थी. टूर्नामेंट में मालदीव को हरा नेपाल ने तीसरा स्थान हासिल किया. जूनियर वर्ग के फाइनल ने भारत ने बांग्लादेश को 55-25 से हराया. हाफ टाइम तक भारत 31-16 से आगे था. नेपाल को हराकर मालदीव तीसरे स्थान पर रहा.
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डॉ. तेजराज सिंह ने बताया कि आईएचफ़ ट्रॉफी हैंडबॉल में यूथ व जूनियर वर्ग में चार देशों मेजबान भारत, नेपाल, मालदीव व बांग्लादेश की टीमों ने भाग लिया, जबकि निर्णायक कतर व कुवैत से आए थे. जबकि आईएचएफ़ के लेक्चरर ट्यूनीशिया से समीर मैक्लॉफ़ व कुवैत से डॉ. ख़ालिद अल्सारजी आए थे.