पटना:नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहिम बिहार से शुरू हुई थी और नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव विपक्षी एकता के सूत्रधार बने थे. दो-तीन बैठकों के बाद गठबंधन का नाम इंडिया तय किया गया. नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ दिय.
लालू-नीतीश विपक्षी एकता के सूत्रधार: आपको बता दें कि विपक्षी एकता को लेकर पहली बैठक राजधानी पटना में हुई थी और उसमें 15 दल शामिल हुए थे. उसके बाद दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई थी और बेंगलुरु में 26 दलों के नेता बैठक में शामिल हुए. तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित की गई और इस बैठक में 28 दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अंतिम बैठक दिल्ली में आयोजित हुई थी.
कांग्रेस के लिए क्यों हैं लालू जरूरी?: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने हैं, लेकिन उससे पहले 1 जून को ही इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. दिल्ली में तमाम दलों के दिग्गज नेता गठबंधन की बैठक में जुट रहे हैं. सबकी नजरें लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव पर टिकी है. लालू प्रसाद यादव की भूमिका इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि कांग्रेस की छतरी के नीचे कैसे तमाम दल आएं और अगर सरकार बनने की स्थिति आती है तो नेतृत्व कौन करें, इन सबके लिए लालू का होना जरूरी है.
लालू नाम केवलम्: हिंदी पट्टी में लालू प्रसाद यादव पुराने और अनुभवी नेताओं में गिने जाते हैं. लालू प्रसाद यादव के प्रभाव में जहां अखिलेश यादव हैं, वहीं हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी से भी लालू प्रसाद यादव के अच्छे रिश्ते हैं. शरद पवार भी लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं.
1 जून को दिल्ली में बैठक:लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी परिवार के बीच अच्छे रिश्ते हैं. सोनिया गांधी को लेकर विदेशी मूल का मामला जब कुछ राजनीतिक दलों ने उठाया था तो लालू प्रसाद यादव मजबूती से सोनिया गांधी के साथ खड़े दिखे. लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को मटन बनाना भी सिखाया. तेजस्वी और राहुल गांधी चुनाव प्रचार में भी साथ-साथ दिखे. दिल्ली में होने वाली 1 जून की बैठक में लालू और तेजस्वी भी शामिल होंगे.
सलाहकार की भूमिका निभा सकते हैं लालू:लालू प्रसाद यादव को बिहार में अगर अधिक सीटें मिलती हैं तो ऐसी स्थिति में लालू प्रसाद यादव निर्णय लेने की भूमिका में होंगे और बहुत चीजों को वह प्रभावित भी कर सकते हैं. अगर राष्ट्रीय जनता दल को अधिक सीट नहीं आती है तो ऐसी स्थिति में लालू प्रसाद यादव की भूमिका सलाहकार की हो सकती है. बिहार से भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी बैठक में शामिल होंगे.
'नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे'- तेजस्वी:दिल्ली की बैठक में जहां पोस्ट पोल एलाइंस पर बातचीत होगी. वहीं चुनाव के नतीजे के बाद संभावित विकल्प पर भी राजनीतिक दल विमर्श करेंगे. इधर तेजस्वी यादव ने यह बयान देकर सनसनी पैदा कर दी है कि"4 जून के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा हो जाएंगे."