पलामू:महागठबंधन की ओर से पलामू लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित करना बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि, महागठबंधन से कई नेता टिकट की दौड़ में हैं. महागठबंधन की ओर से कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. भारतीय जनता पार्टी ने पलामू लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद विष्णु दयाल राम पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से टिकट दिया है. बीजेपी की ओर से उम्मीदवार की घोषणा के बाद महागठबंधन के खेमे में खलबली मच गई है और टिकट के लिए दौड़ शुरू हो गई है.
टिकट पाने की रेस में ये नेता
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से झारखंड हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन संजय लाल पासवान, कांग्रेस के पलामू प्रभारी भीम कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी समेत कई लोग रेस में हैं. कांग्रेस की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन ये चर्चा अब समाप्त हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने भी पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा और धनंजय पासवान टिकट की दौड़ में हैं. कांग्रेस और राजद दोनों दलों के नेता दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार को टिकट मिलेगा और वह जीतेंगे.
पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस की पूरी तैयारी है. जिसे भी टिकट मिलेगा, महागठबंधन पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा और पलामू लोकसभा सीट जीतेगा- रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस.