हजारीबागः पूरे झारखंड में में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. शुक्रवार 18 अक्टूबर को पहले चरण के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
पहले दिन हजारीबाग सदर विधानसभा के लिए तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रपत्र खरीदा है. इनमें सच्चिदानंद पांडे, विक्रम राणा और प्रशांत कुमार शामिल है. वहीं चुनावी तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. बैठकों का दौर भी जारी है. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. वैसे बूथ जहां वोटिंग प्रतिशत कम है वहां वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी कार्यक्रम किये जा रहे हैं.
हजारीबाग जिला में आने वाले विधानसभा क्षेत्र
हजारीबाग जिला में पड़ने वाले चार विधानसभा बरकट्ठा, बरही, मांडू और हजारीबाग में दो चरणों में मतदान होगा. बरकट्ठा बरही और सदर हजारीबाग में 13 नवंबर को और मांडू में 20 नवंबर को मतदान होना है. इन चारों विधानसभा में कुल 15 लाख 95 हजार 649 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. हजारीबाग सदर में चार लाख 40 हजार 297, मांडू में 4 लाख 30 हजार 990, बरही में 3 लाख 35 हजार 339 और बरकट्ठा में 3 लाख 89 हजार 23 मतदाता हैं. वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 17 है. इन चारों विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 80 हजार 880 है.