रुद्रपुर: नगर पंचायत नगला में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम माहोड़ी ने बीजेपी प्रत्याशी सचिन शुक्ला पर डराने, धमकाने और बाहुबल का प्रयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम माहोड़ी ने एसपी से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है. नगर पंचायत नगला को लेकर कल कांग्रेस नेता और किच्छा विधायक ने पूर्व विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.
निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर लगाए गंभीर आरोप:दरअसल निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम माहोड़ी ने आरोप लगाया है कि नामांकन कराने से लेकर नाम वापसी तक उन्हें बीजेपी प्रत्याशी सचिन शुक्ला द्वारा कई तरह के प्रलोभन दिए गए, जब उनके द्वारा सभी प्रस्ताव ठुकरा दिए गए, तो अब उन्हें बाहुबल के जरिए डराया-धमकाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है.