लटेरी (विदिशा):स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का वीडियो वायरल होने से जिला व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने गुस्से का इजहार करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक व्यक्ति को चिह्नित किया है, उसे हिरासत में लिया गया है.
वीडियो में आखिरी 6 सेकेंड आपत्तिजनक
ये पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है कि ये वीडियो कहां का है. हालांकि बीजेपी नेताओं ने पुलिस को कार्यक्रम स्थल का नाम बताया है. कार्यक्रम के आखिरी के 6 सेकंड में कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं. ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर घोर आपत्ति जाहिर की. घटना से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने पहुंचकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. लोगों का कहना है कि ये माहौल बिगाड़ने का प्रयास है, इसे सहन नहीं किया जाएगा.
ALSO READ: |