सुलतानपुर: गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मानहानि केस में सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी. सुलतानपुर MP MLA कोर्ट के स्पेशल जज सोमवार को अवकाश पर रहे. इस कारण नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के मानहानि से जुड़े मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. अब कोर्ट ने सुनवाई के लिए 23 अगस्त की तारीख दी है. इससे पहले 26 जुलाई को राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए थे, जहां उनका बयान दर्ज हुआ था.
मामला कर्नाटक चुनाव के दौरान साल 2018 का है, जहां राहुल गांधी ने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष वर्तमान में देश के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. राहुल के बयान से आहत होकर कॉपरेटिव के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 को सुलतानपुर की MP/MLA कोर्ट में रिट दायर की थी. करीब पांच वर्षों तक मामले में तारीख पर तारीख पड़ती रही, अंत में दिसम्बर 2023 में मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने राहुल गांधी के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था.