पटनाःसब्जी मंडी में लहसुन की कीमत आसमान छू रही है. लहसुन का दाम ₹400 प्रतिकिलो तक पहुंच गया है. ईटीवी भारत की टीम पटना के मीठापुर सब्जी मंडी में पहुंचकर दुकानदार और ग्राहकों से बात की तो पाया कि बहुत सारे लोग बाजार में बिना लहसुन खरीदे ही वापस जा रहे हैं.
लहसुन की डिमांड:लहसुन विक्रेता ने बताया कि पिछले महीने से लहसुन की कीमत में तेजी आयी है. नया लहसुन बाजार में आया है, जिसकी कीमत कम है. नया लहसुन बहुत जल्द खराब हो जाता है, इसलिए लोग कम खरीदते हैं. पुराना लहसुन 400 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है. गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोग लहसुन खरीदने में असमर्थ हैं, लेकिन लहसुन की डिमांड बढ़ रही है.
सब्जी से गायब होने लगा लहसुनः मीठापुर सब्जी मंडी में खरीदारी करने आई महिला महिला ग्राहक ने कहा कि कभी प्याज तो कभी टमाटर के दाम में बढ़ोतरी होती है. अब लहसुन की कीमत आसमान छू रही है. जिस कारण से गरीब परिवार के लोग लहसुन नहीं खरीद पा रहे हैं. सब्जी का टेस्ट बढ़ाने का काम लहसुन करता है लेकिन मंडी में आने के बाद पता चला कि लहसुन ₹400 किलो है.