उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्लेटफार्म पर खड़े दो लड़कों के बैग से निकली नोटों की ढेरो गड्डियां, गिनते-गिनते हांफी मशीनें, IT टीम हैरान - RPF GRP caught bag full of cash

आगरा में जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने दो तस्करों को नोटों से भरे बैग के साथ पकड़ा है. बैग से इतना कैश निकला कि आयकर विभाग को नोट गिनने के लिए दो मशीनें लगानी पड़ी.

Etv Bharat
RPF GRP CAUGHT BAG FULL OF CASH (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 8:43 AM IST

आगरा: जिले में राजा की मंडी स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को 1.51 करोड़ रुपए की नकदी के साथ पकड़ा है. तस्कर रकम लेकर दिल्ली से सामान लेने के लिए जा रहे थे. आरपीएफ की सूचना पर आयकर की टीम भी मौके पर पहुंच गई. आयकर विभाग की टीम ने रकम जब्त कर ली. रकम गिनने के लिए आयकर विभाग की टीम को दो मशीनें लगानी पड़ीं है.

आयकर की उप निदेशक जांच आशिमा महाजन ने दी जानकारी (video credit-etv bharat)

आरपीएफ इंस्पेक्टर शिशिर कुमार झा ने बताया, कि राजामंडी स्टेशन पर जांच के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखे. दोनों के पास काले बैग थे. जिस पर दोनों ने संदिग्ध युवक से पूछताछ की. उन्होंने अपने नाम अनुज परिहार (40) निवासी गंज मोहल्ला, फिरोजाबाद और अंकित गुप्ता (34) निवासी मोहल्ला कुआंखेड़ा फतेहाबाद बताया. दोनों के बैग की तलाशी ली. बैग नोटों से भरे मिले. जिस पर आयकर अधिकारियों को भी सूचना दी गई. दोनों संदिग्ध युवक उनके बैग लेकर आगरा कैंट स्टेशन लेकर पहुंचे.


आरपीएफ राजामंडी इंस्पेक्टर एलपी पचौरी ने बताया, कि बैग में मिले रुपये गिनने के लिए आयकर टीम ने दो मशीनें लगाई है. दोनों मशीनों से करीब 4 घंटे में रुपये गिने गए. अनुज परिहार के बैग से 8468500 रुपये और अंकित के बैग से 6700000 रुपये बरामद किए गए हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया, कि ये रकम आगरा के साेनू की हैं. इस रकम से दिल्ली सामान लेने जा रहे थे. इनके पास कागजात भी नहीं थे. आयकर की टीम ने धनराशि जब्त कर ली है.

इसे भी पढ़े-आगरा में डायमंड कारोबारी की कार से एक करोड़ के हीरे चोरी, खिड़की से बैग उड़ा ले गए बदमाश - Diamonds stolen from diamond trader

आरपीएफ पर दिखाया था रौब:आरपीएफ राजामंडी इंस्पेक्टर एलपी पचौरी ने बताया कि, अनुज परिहार और अंकित ट्रेन संख्या 18477 उत्कल एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. इनके पास टिकट भी था. जब दोनों से बैग की तलाशी की कही तो दोनों भड़क गए. रौब झाड़ने लगे. टीम को धमकाया. बैग की तलाशी नहीं लेने पर संदेह गहराया. जब सख्ती करने पर बैग की जांच हो सकी.

व्यापारियों की बताई जा रही रकम:जांच टीम की प्रारंभिक पूछताछ में ये आगरा और फिरोजाबाद के व्यापारियों के होने की आशंका है. ये दोनों हॉकर हैं, जो व्यापारियों के लिए कार्य करते हैं. इस धनराशि से चांदी या फिर अन्य सामान खरीद करने जा रहे थे.आयकर की टीम इनसे पूछताछ कर रही है.

जांच में निकले 1.51 करोड़ रुपये:जीआरपी इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह ने बताया, कि जब बैग खोले गए तो नोटों की गड्डियां देखकर दोनों ने कहा कि, साहब, 50 लाख रुपये हैं. ये बार-बार बयान भी बदल रहे थे. आयकर की उप निदेशक जांच आशिमा महाजन ने बताया, कि जीआरपी से सूचना मिली की दो व्यक्तियों के बैग से 1.51 करोड़ रुपये की धनराशि जब्त की गई है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़े-आगरा में पीएनबी के करेंसी चेस्ट में निकले 13 नकली नोट, कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट - 13 fake notes found in pnb

ABOUT THE AUTHOR

...view details