फरीदाबाद: इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार को फरीदाबाद में करीब 15 जगह छापेमारी की. फरीदाबाद सेक्टर-15 में दो बड़े कारोबारी पीएल गुप्ता (मेटल ट्रेडिंग कंपनी) और ज्योति स्ट्रिप के मालिक नरेश गर्ग उर्फ पिंटू के घर और संस्थानों पर आईटी की टीम ने छापेमारी की. हालांकि अभी इस मामले में किसी का कोई बयान सामने नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक सुबह ही इनकम टैक्स के अधिकारी सीआरपीएफ के जवानों के साथ फरीदाबाद पहुंचे.
बताया जा रहा है कि फरीदाबाद में करीब 15 जगहों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. बड़े कारोबारी के घर और संस्थानों पर उनकी छापेमारी जारी है. आईटी के अधिकारियों ने अलग-अलग टीम बनाकर करीब 15 जगहों पर छापेमारी की है. खबर है कि फरीदाबाद सेक्टर-15 रह रहे कारोबारी पीएल गुप्ता, जिनकी फरीदाबाद में मेटल ट्रेडिंग कंपनी है. उनके घर पर अधिकारी चार से पांच गाड़ियों में पहुंचे और सबको घर के अंदर ही रहने के लिए कहा.