जयपुर.राजधानी जयपुर में बड़े कारोबारी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. कार्रवाई के दौरान ग्रुप के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकद और सोना जब्त होने की बात सामने आई है. गुरुवार सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई जारी रही है. कारोबारी ग्रुप के जयपुर में बिंदायका और बगरू स्थित फैक्ट्री और गोदाम पर भी छापेमारी कार्रवाई की जा रही है.
कारोबारी ग्रुप का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है. इसके साथ ही नालीदार सीमेंट पाइप के निर्माण का भी कारोबार है. स्टैचू सर्किल पर निर्माणाधीन आलीशान प्रोजेक्ट में भारी अनियमितताएं पाई गई है. साथ ही आयकर विभाग की टीम सभी ठिकानों पर जांच पड़ताल कर रही है. बिल्डर के नाम पर प्रॉपर्टी और निवेश में काले धन का इस्तेमाल किए जाने की भी बातें सामने आई हैं.